Anupama Parameswaran : अनुपमा परमेश्वरन की ‘लॉकडाउन’ नई रिलीज़ डेट तय..

By Sai Kiran | Updated: November 19, 2025 • 7:55 PM

Anupama Parameswaran : अनुपमा परमेश्वरन की बहुप्रतीक्षित इमोशनल थ्रिलर ‘लॉकडाउन’ की नई रिलीज़ डेट का आधिकारिक ऐलान हो गया है। पहले यह फिल्म जून में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने अब इसे 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। इस फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर ए.आर. जीना ने किया है।

फिल्म की कहानी डर, हिम्मत और survival यानी मनुष्य के ज़िंदा रहने के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमने वाली बताई जा रही है। अनुपमा परमेश्वरन ने इस साल कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है, और अब ‘लॉकडाउन’ के साथ वह एक और इमोशनल परफॉर्मेंस लेकर आ रही हैं। (Anupama Parameswaran) फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही अच्छा buzz बना हुआ है।

अन्य पढ़ें: कांग्रेस का ऐलान- रामलीला मैदान में एसआईआर के विरोध में विशाल रैली

नई रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा—
“डर, हिम्मत और जीवित रहने की कहानी। 💥 इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में अनुभव करें #Lockdown।”
इस संदेश ने दर्शकों में और उत्सुकता पैदा कर दी है।

5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली ‘लॉकडाउन’ की टक्कर कार्थी की फिल्म ‘Vaa Vaathiyaar’ से होने वाली है, जो उसी दिन थिएटर्स में दस्तक दे रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

फिल्म के कंटेंट, कैरेक्टर्स और intense emotional journey को देखते हुए, ‘लॉकडाउन’ दिसंबर महीने की प्रमुख थ्रिलर रिलीज़ में ఒకటి बनने वाली है।

Read also : vaartha.com

अन्य पढ़ें :

Anupama 2025 films Anupama Parameswaran AR Jeena breaking news breaking news in india emotional thriller google news india Hindi News india news Karthi Vaa Vaathiyaar Latest Hindi News latest news latest news india Lockdown movie Lockdown release date new movie release Telugu cinema news Tollywood updates World News