Latest Hindi News : ट्रेनिंग के दौरान सेना का टैंक इंदिरा गांधी नहर में डूबा, जवान की मौत

By Anuj Kumar | Updated: December 3, 2025 • 12:19 PM

नई दिल्ली। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार सुबह मिलिट्री एक्सरसाइज (Military Exercise) के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ। इंदिरा गांधी नहर में इंडियन आर्मी (Indian Army) का टैंक डूब गया, जिसमें एक जवान की जान चली गई। यह हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ, जब सैनिक टैंकों के जरिए नहर पार करने का अभ्यास कर रहे थे। टैंक में दो सैनिक मौजूद थे, जिनमें से एक बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा पानी में फंस गया और उसकी मौत हो गई।

हादसे का घटनाक्रम

यह घटना मंगलवार सुबह हुई। जब सैनिकों को टैंकों से नहर पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। टैंक जैसे ही नहर के बीचोंबीच पहुंचा, वह तेजी से पानी में डूबने लगा।

शव निकालने के लिए कई घंटे चले ऑपरेशन

एक जवान किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरा फंस गया। कई घंटों के ऑपरेशन के बाद सैनिक का शव निकाल लिया गया।

मौके पर पहुंची राहत टीमें

सूचना मिलने पर पुलिस, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और सिविल डिफेंस (Civil Defence) की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

ट्रेनिंग अभ्यास के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि यह एक रूटीन ट्रेनिंग एक्सरसाइज थी, जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां (टैंक) नहर पार करने का अभ्यास कर रही थीं। तभी टैंक बीच में फंस गया और डूबने लगा। टैंक में दो सैनिक मौजूद थे, जिसमें से एक सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि दूसरा फंस गया और उसकी मौत हो गई।

Read More :

# Indian Army news # Tank News #Breaking News in Hindi #Civil Defence News #Hindi News #Indira Gandhi News #Military Exercise News #Routine Exericse News