Bihar : ट्रक से टकराई ऑटो, इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों की मौत

By Anuj Kumar | Updated: July 31, 2025 • 9:53 AM

लखीसराय में जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग (Jamui-Lakhisarai State Highway) पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों की मृत्यु हो गई। कॉलेज से छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो (CNG Auto) से जमुई स्टेशन जा रहे छात्रों की ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान सरोज कुमार पंकज कुमार साहिल कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है जो लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे।

लखीसराय। जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा जमुई जिला (Jamui District) अंतर्गत मंझवे गांव के पास उस समय हुआ, जब सभी छात्र छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से ट्रेन पकड़ने लखीसराय स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में सरोज कुमार (पिता- संदीप पंडित, ग्राम खरिहारी, जिला समस्तीपुर), पंकज कुमार (पिता- रविशंकर साह, ग्राम राय कंठपुर, थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर) और साहिल कुमार (पिता- सतीश कुमार, ग्राम गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित कुमार ने इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों में समस्तीपुर निवासी अजित कुमार (पिता- विजय यादव) और सिवान निवासी रौशन कुमार शामिल हैं। दोनों का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी छात्र लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर लौटने के लिए निकले थे।

घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया

छात्रों ने एक ऑटो रिजर्व किया था, जो स्टेशन लखीसराय जा रहा था। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही लखीसराय की तेतरहाट थाना की पुलिस और जमुई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। इस हादसे से कॉलेज परिसर और छात्रों में मातम पसरा हुआ है।

Read more : National : लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह होंगे अगले उप सेना प्रमुख

# Breaking News in hindi # Hindi news # Jamui Lakhisarai news #Bihar News #CNG Auto news #State Highway news