Uttarkashi : आपदा पीड़ितों को बाबा रामदेव ने पहुंचाई राहत सामग्री

By Anuj Kumar | Updated: August 9, 2025 • 12:54 PM

देहरादून । पिछले हफ्ते उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आई आपदा को पांच दिन हो चुके हैं। अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ (NDRF) के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। अभी तक 614 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। उत्तरकाशी के धराली में आज 5वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। शनिवार की सुबह 90 से अधिक लोगों को आईटीबीपी ने मातली पहुंचाया है।

राहत सामग्री पतंजलि योगपीठ से रवाना की

धराली के आपदाग्रस्त लोगों के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdeo) और आचार्य बालकृष्ण ने तीन ट्रक राहत सामग्री पतंजलि योगपीठ से रवाना की। स्वामी रामदेव ने आपदा में सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है। उत्तरकाशी के हर्षिल में आखिरकार जनरेटर पहुंच गया है। सुबह चिनूक हेलीकॉप्टर ने सफलतापूर्वक इसे ड्रॉप किया है। तीन दिनों से जनरेटर पहुंचाने की कोशिश जारी थी। महाराष्ट्र के सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं।

200 लोगों में से 90 फीसदी को सुरक्षित निकाल लिया गया है

उन्होंने बताया कि गंगोत्री में फंसे महाराष्ट्र के लगभग 200 लोगों में से 90 फीसदी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सभी सकुशल हैं। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने इस संकट को बेहतरीन तरीके से संभाला है। रक्षा बंधन के दिन मातली हेलिपैड पर पांच दिनों से एक बहन अपने भाई का इंतज़ार कर रही है।

राखी नाम की इस महिला के माता-पिता और भाई धराली में रहते थे। 5 अगस्त के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। भाई का होटल तबाह हो चुका है और राखी अब भी उम्मीद लगाए है कि आज वह धराली पहुँचकर अपने परिवार से मिल पाएगी। वहीं रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास डाट पुलिया के समीप पहाड़ी से भारी मलबा गिरा है। जिससे रास्ता जाम हुआ है। हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है

पतंजलि योगपीठ के गुरु कौन थे?

रामदेवरामकिसन यादव (स्वामी रामदेव) भारतीय योग-गुरु हैं।

रामदेव जी बाबा के गुरु कौन थे?

रामदेव बाबा के दो मुख्य गुरु रहे हैं

 आचार्य बलदेव और स्वामी शंकर देव. आचार्य बलदेव ने उन्हें योग और संस्कृत साहित्य की शिक्षा दी, जबकि स्वामी शंकर देव ने उन्हें संन्यास की दीक्षा दी और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना में मार्गदर्शन किया. 

Read more : J&K : कुलगाम ऑपरेशन में 2 जवान हुए शहीद, 4 घायल

# Breaking News in hindi # Gangotari news # Hindi news # Latest news # NDRF news # Swami ramdeo news #Uttarkashi news