Pak : लता मंगेशकर समेत अन्य के गानों पर रोक, बैन हुए एक्टर्स के अकाउंट तो बौखलाया पाकिस्तान

By Ankit Jaiswal | Updated: May 1, 2025 • 11:34 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक के बाद एक वार

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। भारतीय सरकार ने पाकिस्तान और उसके आर्टिस्ट के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लिये हैं। वहीं अब पाकिस्तान में भी एक ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है।

भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई रोक

पाकिस्तान की सरकार ने 1 मई को इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया कि पाक में अब बॉलीवुड के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे।’ साथ ही ये भी कहा गया है कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है।

पाकिस्तान में भारतीय गानों का प्रसारण बंद

PBA के महासचिव शकील मसूद ने कहा, ‘पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है। भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर रोज बजाया जाता है।’ पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के निर्णय की सराहना की है।

पीबीए को लिखा पत्र

पीबीए को लिखे पत्र में अत्ता तरार ने कहा, ‘पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है। पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं।

भारत ने किया बड़ा फैसला

बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में कुछ आतकंवादियों ने वहां घूमने आए सैलानियों पर हमला कर दिया था। इस घटना में करीब 26 मासूम टूरिस्ट मारे गए थे। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। घटना के बाद से ही पूरे देश में काफी दुख और गुस्सा देखने को मिल रहा है।

हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से होने के चलते भारतीय सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन कर दिया है। इसे लेकर पड़ोसी मुल्क और इंटरनेट पर हलचल मची हुई है। साथ ही पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की नई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी रोक लग गई है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews lata mangeshkar latestnews pakistan trendingnews