Bihar : वोटर लिस्ट पर संग्राम, SIR पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

By Anuj Kumar | Updated: August 11, 2025 • 9:12 AM

बिहार की राजनीति में वोटर लिस्ट (Voter List) को लेकर हंगामा मचा हुआ है. यहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बाद अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी दो वोटर लिस्ट के मामले पर घिर गए हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं तेजस्वी यादव ने उनके खिलाफ FIR की मांग की है. इसी बीच, चुनाव आयोग ने बड़ा दावा किया है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर राजनीतिक दलों ने अभी तक कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. वहीं, बिहार SIR मामले में पप्पू यादव सहित अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा

SIR पर पप्पू यादव की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) मामले में पप्पू यादव सहित कई दूसरे लोगों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ताओं ने SIR मामले में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा, ‘यह मामला मतदाता अधिकारों से जुड़ा है, और हम न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. SIR पर हो रहे हंगामे के बीच आयोग की चुप्पी संदेह पैदा करती है.’

किसी से कोई शिकायत नहीं मिली : चुनाव आयोग

बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) मामले में बढ़ते हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा दावा किया है. आयोग ने कहा, ‘बिहार में ड्राफ्ट मतदाता सूची पर राजनीतिक दलों ने अभी तक कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी राजनीतिक दलों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.’ यह दावा विपक्षी दलों के आरोपों के विपरीत है, जहां वे मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगा रहे हैं. आयोग ने स्पष्ट किया कि सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों को अवसर दिया गया है, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई.

दो वोटर आईडी पर घिरे विजय सिन्हा, EC ने मांगा जवाब

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा दो जिलों लखीसराय और पटना की वोटर लिस्ट में नाम होने के मामले में फंस गए हैं. चुनाव आयोग ने इस मामले में उन्हें नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. उधर सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने लखीसराय से अपना नाम कटवाने के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है. उन्होंने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा, ‘यह विपक्ष की साजिश है, मैंने सभी नियमों का पालन किया है.’

इससे पहले विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘डिप्टी सीएम पर दो वोटर लिस्ट में नाम होने का आरोप गंभीर है. चुनाव आयोग को तुरंत FIR दर्ज करानी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’ वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी हमला बोलते हुए कहा, ‘बिहार के उपमुख्यमंत्री के दो-दो वोटर कार्ड निकल रहे हैं, इसका क्या मतलब है? हमने चुनाव आयोग को सारे सबूत सौंप दिए हैं. यह चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है !

Read more : Bihar : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास 2 EPIC नंबर, गरमाई राजनीति

# Bihar news # Breaking News in hindi # Election Commission news # Hindi news # Latest news # Pappu yadav news # Vijay sinha news # Voter list news