Beetroot Lip Balm: सॉफ्ट और नेचुरली पिंक होंठ पाने के लिए बनाएं होममेड लिप बाम, कालापन होगा दूर

By Kshama Singh | Updated: May 15, 2025 • 11:35 PM

हम में से बहुत सारे लोग अपने फेस की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मेकअप के साथ-साथ कई घरेलू उपाय भी आजमाती हैं। वहीं चेहरे को ग्लो बनाए रखने के साथ आंखों से लेकर होंठ तक हर एक चीज का ध्यान रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी मार्केट के प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खों पर यकीन रखती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसी होममेड लिप बाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप घर पर बना सकती हैं। वहीं इस लिप बाम की मदद से होंठ नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बन सकते हैं।

होममेड लिप बाम

बहुत सारी महिलाएं मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं। तो वहीं कुछ महिलाएं चेहरे की परेशानी को कम करने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेती है। ऐसे में अगर आप भी अपने होंठों को नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आप घर पर ही खास लिप बाम बनाकर तैयार कर सकती हैं। वहीं इसको बनाने का तरीका भी काफी आसान है। वहीं अगर आप मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे होंठ काले और फट सकते हैं। ऐसे में आप चुकंदर का लिप बाम बनाकर होंठों को गुलाबी बना सकती हैं।

सामग्री

ऐसे बनाएं लिप बाम

बता दें कि अपने होठों को खूबसूरत और गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का LIP Balm बना सकती हैं। इसको बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलकर इसके टुकड़े कर लें। अब इसको मिक्सर या फिर ब्लेंडर की मदद से पीस लें। अब इसके रस को एक अलग कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इस तरह से चुकंदर का लिप बाम बनकर तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो इसको किसी डिब्बी में भरकर स्टोर कर सकती हैं। आप रोजाना रात में सोने से पहले इस LIP Balm को लगा सकती हैं। आप चाहें तो दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में इसका फायदा देखने को मिलेगा।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Beauty Tips Beetroot Lip Balm breakingnews latestnews trendingnews