Varanasi: बीएचयू के पूर्व छात्रों ने MBBS की छात्रा से की छेड़छाड़, 3 गिरफ्तार

By Kshama Singh | Updated: August 12, 2025 • 4:25 PM

शिक्षण संस्थान के परिसर में छात्रा से छेड़छाड़

ओडिशा से लेकर कोलकाता तक विश्वविद्यालयों में महिला सुरक्षा आज के समय में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। जहां हाल ही में ओडिशा में एक छात्रा ने जिस तरह से आत्मदाह किया एक सरकार और यूनिवर्सिटी पर बड़े सवाल खड़े करता है। अब छात्रा से छेड़छाड़ का ताजा मामला वाराणसी से आया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के तीन पूर्व विद्यार्थियों को मंगलवार तड़के इस शिक्षण संस्थान के परिसर में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी

छात्रा के साथ मारपीट की कोशिश

काशी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (DCP) गौरव बंसवाल ने बताया कि कथित घटना मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ पुस्तकालय से अपने छात्रावास लौट रही थी। बंसवाल के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने कथित तौर पर छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की।

छात्रा की एक साथी द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बंसवाल ने कहा, ‘‘तीनों आरोपी बीएचयू के पूर्व छात्र हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

क्या बीएचयू सरकारी है या प्राइवेट?

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एक केंद्रीय सरकारी विश्वविद्यालय है, जिसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। यह विश्वविद्यालय पूरी तरह से सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त है, जिससे इसकी डिग्रियां राष्ट्रीय स्तर पर मान्य हैं।

बीएचयू की स्थापना कब और किसने की थी?

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। इसे काशी के तत्कालीन महाराजा की सहायता और कई समाजसेवियों के सहयोग से स्थापित किया गया था। विश्वविद्यालय का उद्देश्य भारतीय शिक्षा और संस्कृति को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ना था।

बीएचयू का दूसरा नाम क्या है?

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को संक्षेप में “BHU” कहा जाता है। इसे कभी-कभी “काशी विश्वविद्यालय” भी कहा जाता है क्योंकि यह काशी (वाराणसी) में स्थित है। हालांकि इसका आधिकारिक और कानूनी नाम केवल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ही है, जिसे भारत और विदेश में इसी नाम से जाना जाता है।

Read More: Success : बीड़ी मजदूर परिवार के इस लड़के ने रच दिया इतिहास

#Google News in Hindi arrest BHU harassment latestnews MBBS Student trendingnews Varanasi