Bihar : अनुष्का यादव-तेज यादव विवाद से जुड़ी बड़ी खबर

By Kshama Singh | Updated: May 29, 2025 • 4:15 PM

पार्टी से निकाले गए अनुष्का के भाई आकाश यादव

अनुष्का यादव-तेज प्रताप यादव विवाद से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने लिया। आकाश यादव अपनी बहन अनुष्का यादव और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के समर्थन में मीडिया से सक्रिय रूप से बात कर रहे थे, जिससे काफी ध्यान आकर्षित हो रहा था। उनका बार-बार सार्वजनिक रूप से सामने आना और टिप्पणी करना जाहिर तौर पर आरएलजेपी नेतृत्व को पसंद नहीं आया।

मीडिया में अनुष्का के भाई के बयानों के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई

मीडिया में उनके बयानों के बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और अनुशासनहीनता तथा पार्टी नीतियों के विरुद्ध कार्य करने को उनके निष्कासन का कारण बताया। तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले जाने की निंदा करते हुए आकाश यादव ने मंगलवार को अपनी बहन अनुष्का यादव के ‘चरित्र हनन’ पर अफसोस जताया था। अनुष्का के साथ बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप की तस्वीर सोशल मीडिया पर यह कहते हुए साझा की गई थी कि वे 12 साल से रिश्ते में हैं हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया। आकाश ने तेज प्रताप के इस दावे की भी जांच की मांग की कि उनका फेसबुक पेज जिस पर यह फोटो शेयर की गई थी, हैक हो गया था। आकाश को तेज प्रताप का करीबी दोस्त बताया जाता है।

अनुष्का के भाई ने कही यह बात

आकाश ने कहा, मैं तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं कि यह कार्रवाई क्यों की गई? क्या उन्होंने कोई ऐसा अपराध किया है जिससे उनके परिवार की बदनामी हो सकती है?’’ उन्होंने उस विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया जिसमें तेज प्रताप ने कथित तौर पर अनुष्का के साथ ‘‘12 वर्ष से रिश्ते में होने’’ की बात कही थी।

प्रेस के सामने बोलना मेरा काम नहीं…

आकाश ने कहा, ‘‘मेरी बहन के निजी जीवन के बारे में प्रेस के सामने बोलना मेरा काम नहीं है। यह कोई सार्वजनिक मामला नहीं है। वह और तेजप्रताप ही इस पर कुछ बोलना चाहें तो बोलेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने शनिवार शाम को फेसबुक पोस्ट आने के बाद से ही अनुष्का के ‘‘चरित्र हनन’’ पर अफसोस जताया।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper anushka yadav Bihar breakingnews latestnews tejashwi yadav trendingnews