Latest Hindi News : बिहार विधानसभा चुनाव- आज पूर्णिया में अमित शाह का रोड शो

By Anuj Kumar | Updated: November 7, 2025 • 11:18 AM

पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने पहले चरण में ही यह संकेत दे दिया है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए (NDA) की प्रचंड बहुमत से वापसी तय है। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Sah) आज पूर्णिया में रोड शो करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे।

अमित शाह करेंगे रोड शो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो सदर विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके में आयोजित होगा। यह रोड शो आर.एन. साह चौक स्थित वीर सिंह सिंह स्मारक पर माल्यार्पण से शुरू होकर लखन लाल चौक, खीरु चौक होते हुए आस्था मंदिर तक जाएगा। अमित शाह मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इस रोड शो में भाजपा विधायक विजय खेमका (Vijay Khemka) के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की जाएगी। कार्यक्रम में एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

मतदान के बाद एनडीए को बढ़त का दावा

डॉ. जायसवाल ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने उत्साह के साथ भाग लिया है, जिससे स्पष्ट है कि एनडीए को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही — सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिखीं, जो एनडीए की लोकप्रियता का प्रमाण हैं।

“फिर दोहराया जाएगा 2010 जैसा परिणाम”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले चरण के मतदान से पांच बड़े संकेत मिले हैं— एनडीए बंपर जीत की ओर अग्रसर है और 2010 जैसी ऐतिहासिक सफलता दोहराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि आरजेडी अपनी परंपरागत सीट राघोपुर में भी पिछड़ रही है, जबकि एनडीए की पकड़ राज्य के हर वर्ग में मजबूत हुई है।

समाज के सभी वर्ग एनडीए के साथ

जायसवाल ने कहा कि इस चुनाव में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और वंचित वर्गों ने भी एनडीए को खुलकर समर्थन दिया है। पहले चरण के मतदान ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए की लहर पूरे बिहार में है, और आने वाले चरणों में यह और भी मजबूत होने वाली है

Read More :

# Amit sah news #Breaking News in Hindi #Deelip Jaiswal News #Hindi News #Latest news #NDA news #Vijay Khemka News