Latest Hindi News : बिहार चुनाव : सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त

By Anuj Kumar | Updated: September 27, 2025 • 11:48 AM

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati ) ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सनातनी राजनीति का शंखनाद किया है। उन्होंने घोषणा की कि सभी सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे।

स्वयं करेंगे प्रचार

सरस्वती रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के बस्तीपुर गांव में गौ मतदाता संकल्प यात्रा (Cow Voter Sankalp Yatra) में पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इन गौ भक्त प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे और सनातनी हिन्दुओं से गौ को राष्ट्र माता घोषित करने के मुद्दे पर मतदान करने की अपील करेंगे।

गौ रक्षा को बताया धर्म और संस्कृति की आधारशिला

शंकराचार्य ने सभा में कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हिन्दू धर्मावलंबी गौ माता का संरक्षण करेंगे।” उन्होंने कहा कि गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति (Sanskriti) की आधारशिला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और संकल्पित हों।

राजनीतिक दलों की चुप्पी पर नाराजगी

सरस्वती ने कहा कि उन्होंने सभी राष्ट्रीय पार्टियों के दिल्ली कार्यालय का दौरा किया और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए उनका पक्ष पूछा, लेकिन किसी भी पार्टी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस वजह से उन्होंने निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया

Read More :

# Dehri On sone News #Breaking News in Hindi #Cow Voter Sankalp Yatra News #Hindi News #Latest news #Rohtas District News #Sanskrit News #Saraswati News