Latest Hindi News : Bihar-CISF मॉडल पर बिहार को मिलेगी नई फोर्स BISF, सुरक्षा होगी पुख्ता

By Anuj Kumar | Updated: December 8, 2025 • 10:41 AM

पटना। बिहार सरकार ने राज्य में बड़े निवेश को आकर्षित करने और उद्योगपतियों के भरोसे को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बिहार इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (BISF) के गठन की व्यापक योजना तैयार की जा रही है। सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश करेगी।

उद्योगों को मिलेगी समर्पित सुरक्षा व्यवस्था

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल (Delip Kumar Jaiswal) ने कहा कि नयी फोर्स निवेशकों को समर्पित सुरक्षा उपलब्ध कराएगी, जिससे राज्य में उद्योगों के लिए बेहतर और सुरक्षित माहौल तैयार होगा। सरकार का उद्देश्य उद्योगपतियों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करते हुए निवेश के अनुकूल वातावरण बनाना है।

क्यों जरूरी हुई BISF?

बिहार में निवेश के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार औद्योगिक क्लस्टरों का विस्तार कर रही है और देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित कर रही है।हालांकि, उद्यमियों की सबसे बड़ी शिकायत वर्षों से यही रही है—सुरक्षा का अभाव
कई उद्योगपतियों ने यह मांग उठाई थी कि औद्योगिक क्षेत्रों में स्थायी, प्रभावी और विश्वसनीय सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि निवेश करते समय किसी प्रकार का जोखिम महसूस न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए BISF को एक नए औद्योगिक सुरक्षा मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह फोर्स उद्योग परिसरों की सुरक्षा से लेकर पूरे औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी तक की जिम्मेदारी संभालेगी।

कैसी होगी BISF और कैसे करेगी काम?

नई BISF एक विशेषीकृत सुरक्षा इकाई होगी, जिसमें बिहार पुलिस के चयनित और अनुभवी जवान तैनात किए जाएंगे।

जरूरत पड़ने पर यह फोर्स मांग के आधार पर किसी नए या पुराने उद्योग की सुरक्षा के लिए तुरंत तैनात की जा सकेगी।

26,000 करोड़ की नई औद्योगिक योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया समीक्षा बैठक में बताया गया कि बिहार अब देश के अग्रणी निवेश केंद्रों में अपनी जगह बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास के अगले चरण के लिए 26,000 करोड़ रुपये का नया रोडमैप तैयार किया है।

वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने की तैयारी

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उद्योग विभाग देश के साथ-साथ विदेशों के प्रमुख बिजनेस हब में भी बड़े पैमाने पर निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा। सरकार का लक्ष्य है कि शीर्ष उद्योग समूहों को बिहार में यूनिट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और राज्य को एक मजबूत औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाए।

Read More :

# Delip Kumar Jaiswal News #Bihar News #BISF News #BJP news #Breaking News in Hindi #CISF news #Hindi News #IPS News #Latest news #Patna news