US: अमेरिका में थरूर को टक्कर देने चले थे बिलावल

By Surekha Bhosle | Updated: June 5, 2025 • 12:55 PM

बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अमेरिका में एक भाषण के दौरान कोशिश की कि वे थरूर जैसे भाषाई कौशल का प्रदर्शन करें। लेकिन थरूर की धारदार अंग्रेजी और तर्कशीलता के सामने बिलावल की ‘फ्लॉपी’ कोशिश ने मजाक बना दिया।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका सहित कई देशों में पाकिस्तान को बेनकाब किया. थरूर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान के कारनामे को दुनिया के सामने रखा। कांग्रेस का ये दिग्गज उस एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहा, जिसे भारत सरकार ने विदेश भेजा। थरूर अमेरिका वाली टीम को लीड कर रहे हैं। सरकार ने उन्होंने जो जिम्मेदारी उसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया। अपने जवाबों से उन्होंने सामने वालों की बोलती बंद कर दी। उनको टक्कर देने के लिए पाकिस्तान ने पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टी को अमेरिका भेजा. वैसे भुट्टो तो पाकिस्तान का मान बढ़ाने के लिए भेजे गए थे, लेकिन उल्टा उन्होंने अपने मुल्क का मजाक बनवा दिया और बची खुची नाक भी कटवा दी।

दरअसल, बिलावल भुट्टो के एक नहीं कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह अमेरिका में आतंकवादियों की आवाज बने हुए हैं। उनके बयानों का मजाक बनाया जा रहा है। अमेरिका गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा मिलिंद देवड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा पाकिस्तानी राजनेता अमेरिका में उन लोगों का बचाव कर रहा है जो उसकी मां की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।

बिलावल पर पाकिस्तान के फैसले पर क्या बोले थरूर?

पत्रकार ने बंद की बोलती

ओवैसी ने भी दिया जवाब

Read more: International : अमेरिका में राष्ट्रपति साइन घोटाले पर संसद में घमासान !

#america Bilawal Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi shashi tharoor today hindi vaartha news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार