Bill gates ai warning : 5 साल में नौकरियां खत्म? बिल गेट्स की चौंकाने वाली चेतावनी

By Sai Kiran | Updated: January 22, 2026 • 8:58 AM

Bill gates ai warning : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि आने वाले चार से पांच वर्षों में दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी और इस बदलाव के चलते बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण खासतौर पर व्हाइट कॉलर जॉब्स पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

दावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान भारतीय मीडिया से बातचीत में बिल गेट्स ने कहा कि एआई अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी से जॉब मार्केट को बदलने जा रही है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में उत्पादकता पहले ही बढ़ चुकी है, जबकि लॉजिस्टिक्स (Bill gates ai warning) और कॉल सेंटर्स जैसे क्षेत्रों में एआई कम कौशल वाले कर्मचारियों की जगह ले रही है। इसका असर व्हाइट कॉलर के साथ-साथ ब्लू कॉलर नौकरियों पर भी पड़ेगा।

अन्य पढ़े: Rajasthan- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हाईवे किनारे शराब दुकानें बंद नहीं होंगी

संपत्ति कुछ लोगों के हाथों में सिमटने का खतरा

बिल गेट्स ने कहा कि एआई स्वास्थ्य क्षेत्र में बीमारियों की पहचान और इलाज में मदद कर रही है और शिक्षा प्रणाली में भी बड़े बदलाव ला रही है। लेकिन सरकारें इस बदलाव को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। यदि एआई पर सही नीतियां और नियंत्रण नहीं बनाए गए, तो रोजगार व्यवस्था और आर्थिक समानता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

अपनी ‘द ईयर अहेड’ चिट्ठी में भी गेट्स ने कहा है कि अब तक जो बदलाव दिखे हैं, वे सिर्फ शुरुआत हैं। आने वाले समय में हालात और तेजी से बदलेंगे। यदि एआई से होने वाले फायदे कुछ गिने-चुने लोगों तक ही सीमित रह गए, तो असमानता और बढ़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग और सामूहिक नीतियों की सख्त जरूरत है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper ai impact on employment ai job loss ai replacing jobs artificial intelligence jobs automation job losses bill gates ai warning breakingnews future of jobs technology unemployment white collar jobs threat world economic forum ai