UP- माघ मेले की अव्यवस्था को लेकर बीजेपी शासन पर अखिलेश यादव ने किए सवाल

By Anuj Kumar | Updated: January 19, 2026 • 3:36 PM

प्रयागराज,। मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज (Pryagraj) माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और उत्तर प्रदेश की होम सेक्रेटरी मोहिता गुप्ता के साथ पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस के बाद विवाद बढ़ गया।

बहस के बाद हाथापाई, माघ मेले में मची अफरा-तफरी

स्थिति जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या का स्नान करने से इनकार कर दिया और अपनी पालकी के साथ बीच रास्ते से ही अखाड़े लौट गए।

घटना के बाद राजनीतिक घमासान तेज

इस घटना के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी (Smajwadi Party) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शंकराचार्य को स्नान से रोके जाने और उनके समर्थकों की पिटाई की निंदा की।

अखिलेश यादव ने जांच की मांग की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस द्वारा संगम में स्नान से रोके जाने और समर्थकों के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की।

साधु-संतों के साथ दुर्व्यवहार अक्षम्य: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी साधु-संतों और श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, जो पूरी तरह अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सदियों से चली आ रही शाही स्नान की सनातनी परंपरा में सरकार द्वारा बार-बार बाधा डाली जा रही है।

बीजेपी के कुशासन और नाकाम व्यवस्था को ठहराया दोषी

सपा प्रमुख ने सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं केवल बीजेपी सरकार में ही क्यों हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या का शाही स्नान कोई नई परंपरा नहीं है और इस अव्यवस्था के लिए बीजेपी का कुशासन और नाकाम व्यवस्था ही जिम्मेदार है।

सीएम योगी पर अहंकारी रवैये का आरोप

अखिलेश यादव ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर विपक्ष की आलोचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकारी बीजेपी शासन-प्रशासन अपने से बड़े किसी को नहीं मानता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब क्या इसका दोष भी ‘एआई’ पर मढ़ दिया जाएगा।

एआई तस्वीरों के आरोप पर सपा का पलटवार

गौरतलब है कि सीएम योगी ने आरोप लगाया था कि विपक्ष मणिकर्णिका घाट के मरम्मत कार्य को गलत तरीके से दिखाने के लिए एआई से बनाई गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है। इस पर अखिलेश ने सरकार को लापरवाह और संवेदनहीन बताया।

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी ने लगाया साजिश का आरोप

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज को प्रशासन ने जानबूझकर स्नान से रोका और यह पूरी घटना सुनियोजित थी।

Read Also : UAE- आज भारत आएंगे यूएई राष्ट्रपति नाहयान, रणनीतिक समझौतों पर फोकस

शांतिपूर्ण श्रद्धालुओं पर बर्बरता का आरोप

योगीराज ने दावा किया कि शंकराचार्य के समर्थक शांतिपूर्ण ढंग से संगम नोज की ओर स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन षड्यंत्र के तहत प्रशासनिक कर्मियों ने धक्का-मुक्की की और संतों के साथ बर्बरता की, जो पूरी तरह गलत है

अखिलेश यादव कितने पढ़े हैं?

शिक्षा अखिलेश ने राजस्थान मिलिट्री स्कूल धौलपुर से शिक्षा प्राप्त की एवं फिर आगे की पढाई विदेश से पूर्ण की

क्या अखिलेश यादव शाकाहारी हैं या मांसाहारी?

वे अपने आहार में मुख्य रूप से फल, सब्जियां और दूध-दही जैसी चीजें शामिल करते हैं, और कई बार उन्होंने खुद को शाकाहारी बताया है, हालांकि उनके राजनीतिक विरोधियों ने मांसाहारी होने का आरोप लगाया है, लेकिन उन्होंने अपने खानपान को लेकर स्पष्ट किया है कि वे शाकाहारी हैं और उन्हें शाकाहारी खाने (छप्पन भोग) का विकल्प दिया गया था जिसमें उन्होंने चुनाव किया।

Read More :

# Akhilesh Yadav News #Akhilesh yadav news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Media Report news #Paryagraj News #Shankracharya News #Smajwadi Party News #Varanashi News