Latest Hindi News : BJP- बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

By Anuj Kumar | Updated: December 5, 2025 • 10:27 AM

नई दिल्ली। बीजेपी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (New National President) मिलने वाले ऐसे संकेत मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कई उच्च स्तरीय बैठकें हुईं, जिनमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। अटकलें हैं कि बीजेपी ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी फैसला कर लिया है, अब सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। हालांकि, पार्टी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है। अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बीजेपी 15 दिसंबर से पहले नया अध्यक्ष चुन सकती है।

15 दिसंबर से पहले चयन की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी (BJP) में चर्चाएं हैं कि 15 दिसंबर से पहले नया अध्यक्ष चुना जा सकता है, क्योंकि 16 दिसंबर से खरमास महीना शुरू हो रहा है। पार्टी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव कब होगा। रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में कई राज्यों में चुनाव होने के चलते कई नेताओं का मानना है कि उससे पहले संगठनात्मक बदलाव आवश्यक है।

यूपी अध्यक्ष को लेकर भी अटकलें तेज

खास बात यह है कि कुछ दिनों पहले संतोष यूपी में भी थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आरएसएस (RSS) के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि यूपी के लिए बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग गई है और जल्द बड़ी घोषणा की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

कौन हो सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

अब तक यह साफ नहीं है कि बीजेपी किसके नाम पर मुहर लगाएगी। हालांकि, अटकलों में कई बड़े नाम शामिल हैं— देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े।
महिला नेताओं में निर्मला सीतारमण, डी. पुरंदेश्वरी और वनति श्रीनिवासन के नाम भी चर्चा में हैं।

धर्मेंद्र प्रधान सबसे आगे?

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद माना जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान रेस में सबसे आगे हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही मौजूदा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल पूरा हो चुका था, हालांकि बाद में उन्हें विस्तार दिया गया।

Read More :

# Amit sah news # BJP news # Pm Modi news #Breaking News in Hindi #Media Reports news #New National President News #Shiv Raj Singh Chouhan News #UP President News