Bihar: हजारों संवेदनाओं की मौत के बाद जन्मा है भाजपा-नीतीश राज

By Surekha Bhosle | Updated: June 1, 2025 • 8:33 PM

जेडीयू और भाजपा सरकार की सत्ता सरपरस्ती में बिहार, जो कि ज्ञान, त्याग और तपस्या की भूमि के रूप में जाना जाता था, भाजपा उसे अपराधियों और अराजक तत्वों ने हत्या, बलात्कार और अपहरण के गुंडा-माफिया राज में तब्दील कर दिया है. जगह-जगह हत्या, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. आज हम आप लोगों के सामने नम आंखों और भरे दिल से हृदयविदारक घटना का जिक्र कर रहे हैं, जिससे सबकी रूह कांप जाएगी और एक ऐसी अपराधियों की सत्ता की सरपरस्ती का जिक्र कर रहे हैं, जिसके बारे में बात करते हुए सिर शर्म से झुक जाता है।

9 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म

मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी प्रखंड की 9 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. हैवानियत की हद तब हो गई जब लड़की के गर्दन को चाकू से रेत दिया गया और फिर उसे ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया गया. लड़की के शरीर पर 20 जगहों पर चाकू के जख्म के निशान मिले।

घटना के बाद बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अस्पताल में जाकर बच्ची से मिलीं और उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम से मिलकर ज्ञापन देने के बाद बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की अपील की।

5 घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही पीड़िता

कांग्रेस पार्टी लगातार बच्ची को एयर लिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजने की अपील कर रही, लेकिन जेडीयू-भाजपा सरकार ने एक ना सुनी. 31 मई को स्वास्थ्य बिगड़ने पर जब पीड़ित बच्ची को पटना लाया गया, तब पहले पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया।

फिर उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां उसे भर्ती नहीं किया गया और पीड़िता 5 घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही।

आज सुबह इलाज के दौरान बच्ची की मौत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश राम और अन्य वरिष्ठ नेताओं के घंटों प्रयास के बाद उक्त दलित बच्ची को पीएमसीएच में भर्ती कराया जा सका, लेकिन तब तक उसकी स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी थी. आज सुबह उस बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गई. बिहार के चप्पे-चप्पे पर बेटियों की चीख-चीत्कार सुनाई दे रही है।

बीते 15 दिनों में समूचे बिहार में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के घ्रणित कृत्य हुए. इनमें से कुछ का ब्यौरा इस प्रकार है…

दरअसल, यहां सिर्फ उन प्रकरणों का उल्लेख किया गया है, जिनकी उम्र 2.5 साल से 16 साल के बीच है. इन घटनाओं ने राज्य में महिला बाल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिहार में रोज 8 हत्याएं, 33 अपहरण और 134 से अधिक जघन्य अपराध घटित हो रहे हैं।

Read more: Bihar: तेजप्रताप यादव ने भावुक पोस्ट किया साझा, ‘मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी सारी दुनिया आपदोनों,’…

#Bihar bjp Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार