Latest Hindi News : Bihar- बीजेपी के प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, 9 बार के विजेता

By Anuj Kumar | Updated: December 2, 2025 • 11:41 AM

बिहार की राजनीति के माहौल के बीच बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार (Dr Prem Kumar) को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष (Speaker) चुना गया है। उन्होंने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में निर्विरोध अपना नामांकन दाखिल किया और स्पीकर पद पर उनकी नियुक्ति तय मानी जा रही है।

लगातार 9 बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड

डॉ. प्रेम कुमार बिहार राजनीति के उन गिने-चुने नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने लगातार 9 बार चुनाव जीतकर अपना मजबूत जनाधार साबित किया है। वे गया टाउन विधानसभा सीट (Gaya Town Assemble seat) से पिछले तीन दशकों से जनता का भरोसा जीतते आ रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और संगठन पर मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी के भीतर भी उनका कद बेहद बड़ा माना जाता है।

हर बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं

अपने लंबे राजनीतिक करियर में डॉ. प्रेम कुमार कई महत्वपूर्ण विभागों का सफल नेतृत्व कर चुके हैं। वे मंत्री के रूप में निम्न विभागों का दायित्व निभा चुके हैं—

इन विभागों के संचालन में उनकी कार्यकुशलता को कई बार सराहा गया है।

पार्टी में मजबूत पकड़ और प्रशासनिक अनुभव

प्रेम कुमार को संगठन में भी एक मजबूत स्तंभ माना जाता है। उनके पास अनुभव, जनसंपर्क, और प्रशासनिक समझ का अनूठा मेल है, जिसकी वजह से वे न सिर्फ गया बल्कि पूरे प्रदेश में एक प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं।

स्पीकर पद पर चयन को लेकर राजनीतिक हलचल

प्रेम कुमार के स्पीकर बनने के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।
विपक्ष और सत्ता पक्ष—दोनों की निगाहें अब नई स्पीकर की भूमिका और आगामी सत्र की कार्यवाही पर टिकी रहेंगी, क्योंकि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियाँ बेहद चुनौतीपूर्ण हैं।

Read More :

# Dr Prem Kumar News #Bihar News #Breaking Newsw in hindi #Gaya town city News #Hindi new #Latest news #PHED News #Speaker News