Rajasthan : बीजेपी दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल – ICU में भर्ती

By Surekha Bhosle | Updated: August 30, 2025 • 12:25 PM

NH पर हुआ बड़ा हादसा

Rajasthan : बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) की कार का राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर गंभीर एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना तेज था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पसलियों में फ्रैक्चर, ICU में इलाज जारी- हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मेडिकल जांच में पता चला कि उनकी पसलियों में फ्रैक्चर है। डॉक्टरों ने उन्हें (ICU) में भर्ती किया है और इलाज जारी है

परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल

घटना के बाद दीप्ति माहेश्वरी के परिवार, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है। अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो रही है और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Rajasthan : राजस्थान की राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक दिप्ती माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल हो गईं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके साथ ही हादसे में उनके निजी सहायक और ड्राइवर भी घायल हुए हैं. निजी सहायक और ड्राइवर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक दिप्ती माहेश्वरी शुक्रवार देर रात 1 के करीब राजसमंद से उदयपुर लौट रहीं थी. इस दौरान एक गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

टक्कर होने से कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास ये हादसा हुआ. उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी. उसके ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था. टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से आ रहीं विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की कार को टक्कर मार दी.

दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर

इसके बाद तीनों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया. दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर आया है. फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है. दीप्ति के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि कार में दीप्ति के साथ उनके निजी सहायक जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे. जय के सिर में चोटें आई हैं. धमेंद्र भी जख्मी है. बता दें कि राजस्थान की राजनीति में विधायक, मंत्री और केंद्र में कई पदों पर रहीं दिवंगत किरण माहेश्वरी का कोरोना में निधन हो गया था.

किरण माहेश्वरी की बेटी हैं दिप्ती माहेश्वरी

इसके बाद राजसमंद में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने किरण माहेश्वरी की बेटी दिप्ती माहेश्वरी को टिकट दिया था. दिप्ती माहेश्वरी ने चुनाव में राजसमंद से जीत हासिल की थी. साल 2023 के चुनाव में फिर से भाजपा ने दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया और वो दूसरी बार राजसमंद से विधायक बनी हैं.

माहेश्वरी कौन सी जाती है?

देवी के लिए, माहेश्वरी और पार्वती देखें। माहेश्वरी , जिसे माहेश्वरी भी लिखा जाता है, भारत की एक हिंदू जाति है, जो मूल रूप से अब राजस्थान राज्य से है। उनका पारंपरिक व्यवसाय वाणिज्य है और इस तरह वे व्यापक बनिया व्यवसाय-आधारित समुदाय का हिस्सा हैं, जिसमें खंडेलवाल , ओसवाल और अग्रवाल जैसी जातियां भी शामिल हैं।

माहेश्वरी वंश कौन है?

महेश यानी शंकर और वारि यानी समुदाय या वंश। माहेश्वरी का अर्थ हुआ जिस पर भगवान शिव की कृपा है। धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि माहेश्वरी समाज के पूर्वज क्षत्रिय वंश के थे। शिकार के दौरान वे ऋषियों के श्राप से ग्रसित होकर पीड़ा के भागी बने लेकिन भगवान शंकर की कृपा से इस समुदाय ने श्राप से मुक्ति पाई।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #DiiptiMaheshwari #HighwayCrash #HindiNews #LatestNews #RoadAccident #SpeedAwareness #StaySafeOnRoads