Kerala: एक-एक कर ब्लास्ट, 24 घंटे से धधक रही शिप…

By Surekha Bhosle | Updated: June 10, 2025 • 12:19 PM

केरल में बीच समुद्र चल रहा बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

केरल के तट पर एक कार्गो शिप में भीषण आग लग गई, जिसमें विस्फोट भी हुआ. 22 क्रू मेंबर्स में से 18 को भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया है, लेकिन 4 अभी भी लापता हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और शिप एक तरफ झुक गई है। यह घटना अझिक्कल तट के पास हुई और शिप सिंगापुर की है।

केरल तट के पास कार्गो शिप में विस्फोट

केरल तट के पास कार्गो शिप में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसे बुझाने का प्रयास बीते दिन से जारी है. इस अग्निकांड की वजह से उस पर मौजूद 22 क्रू मेंबर में से 18 को बचा लिया गया है. हालांकि 4 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने और उसकी बाउंड्री को ठंडा करने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में भारतीय तटरक्षक ने जानकारी दी है।

भारतीय तटरक्षक ने मंगलवार को ताजा बयान जारी कर कहा, ‘मिड शिप से लेकर एकोमोडेशन ब्लॉक के आगे कंटेनर बे तक आग और विस्फोट हो रहे हैं. फॉवर्ड-बे में लगी आग अब नियंत्रण में है, हालांकि लगातार घना धुआं अभी भी निकल रहा है. शिप बंदरगाह की ओर लगभग 10-15 डिग्री झुका हुआ है. साथ ही साथ शिप से और कंटेनर समुद्र में गिरने की सूचना मिली है।’

उसने कहा, ‘भारतीय तटरक्षक शिप्स समुद्र प्रहरी और सचेत आग बुझाने के अभियान और बाउंड्री को ठंडा करने का काम कर रहे हैं. कोच्चि से बचाव दल के साथ ICG शिप समर्थ को तैनात किया जा रहा है. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.’ ये रेस्क्यू ऑपरेशन उस समय शुरू किया गया जब सोमवार की सुबह केरल के कन्नूर में अझिक्कल तट से 44 समुद्री मील दूर एक कंटेनर में विस्फोट हो गया. देखते ही देखते सिंगापुर के झंडे वाली कार्गो शिप एमवी वान हाई 503 में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान कई कंटेनर समुद्र में गिर गए।

INS सूरत ने 18 लोगों को बचाया

Read more: International : इजरायल ने थनबर्ग के शिप को रोका, गाजा नहीं पहुंचा जहाज

#Cargo Ship Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Kerala Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार