Bollywood : शादी को लेकर सलमान खान ने कही बड़ी बात

By Kshama Singh | Updated: June 15, 2025 • 4:32 PM

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे सलमान खान

द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस सीजन के पहले गेस्ट सलमान खान होंगे। इस बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में सलमान खान तलाक और एलिमनी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सीजन 3 के पहले एपिसोड का है।

एक यूजर ने शेयर किया क्लिप, जानिए क्या कहा सलमान ने

@FMovie82325 नाम के यूजर ने ये क्लिप शेयर की है। इस क्लिप में Salman खान कहते नजर आ रहे हैं, “जो बलिदान देते थे, जो झेलने का फैक्टर होता है, अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो उसपे डायवोर्स हो जाता है।” Salman खान वीडियो में आगे कहते हैं, ‘खराटे लिए जाते हैं, थोड़ी सी गलतफहमी पर डायवोर्स हो जाता है। और फिर डायवोर्स तो चलो हो गया, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है।’

फिल्म सिकंदर में नजर आए थे सलमान

Salman खान के काम की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे। Salman खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। अब सलमान खान की इस फिल्म को देखने के बाद फैंस द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bollywood breakingnews latestnews trendingnews