Delhi : NCR में 50 दुकानों पर चला बुलडोजर, दिल्ली में आप का हल्ला बोल

By Anuj Kumar | Updated: June 29, 2025 • 1:10 PM

दिल्ली में चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ (AAP) ने रविवार को हल्ला बोल दिया है। इसपर दिल्ली सरकार में मंत्री ने AAP को बांग्लादेश का समर्थक बताया और केजरीवाल (Kejriwal) पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया है।

दिल्ली-एनसीआर में अवैध निर्माणों और बस्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। एक ओर प्रशासन अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई को कानून व्यवस्था और नगरीय विकास के तहत सही ठहरा रहा है। जबकि दूसरी ओर विपक्ष इसे चुनिंदा कार्रवाई बताकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर हमलावर है। इसी बीच दिल्ली में भी रेखा सरकार के बुलडोजर एक्‍शन को लेकर सियासी घमासान मच गया है। आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पहुंचने का आह्वान किया है।

दिल्ली में कॉलोनियों को लेकर नोटिस और विवाद

दिल्ली में भी इसी तरह की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। AAP के ‌दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बुलडोजर एक्‍शन को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली में अब तक करीब दस हजार झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा कई अनधिकृत कॉलोनियों को सरकार की ओर से नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसमें लोगों को डराया जा रहा है कि उनके घरों पर बुलडोजर चल सकता है।

अब तक कुल 10,000 झुग्गियों को तोड़कर बेघर कर दिया गया है

सौरभ भारद्वाज ने कहा “आज दिल्ली में संकट केवल झुग्गी-झोपड़ियों का नहीं है। आज अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए नोटिस आ रहे हैं। झुग्गी-झोपड़ी वालों को बिना नोटिस के ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक कुल 10,000 झुग्गियों को तोड़कर बेघर कर दिया गया है। मैं दिल्ली की सरकार से जानना चाहता हूं कि यह लाखों लोग जिन्हें उजाड़ा गया है, यह कहां जाएंगे? यह बताना भाजपा का दायित्व है कि ये लोग कहां जाएंगे या फिर आप यह चाहते हैं कि ये लोग दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार लौट जाएं? आप साफ-साफ बताएं।”

Read more : Raja Raghuvanshi Case : फिर इन्दौर पहुंची मेघालय पुलिस

# Delhi news # National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews