National : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 80% पूरा, टनल बना मुश्किल काम

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 5:24 PM

नई दिल्ली । जापान के सहयोग से बनाई जा रही देश की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (High Speed Bullet Train) पर अब तक करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। गुजरात से मुंबई तक 508 किलोमीटर लंबे ट्रैक बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी चुनौती समंदर के नीचे सुरंग (Tunnel) बनाना है।

जमीन अधिग्रहण और मंजूरियां पूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने संसद में बताया कि प्रोजेक्ट के लिए जरूरी 1,389.5 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। साथ ही वाइल्डलाइफ, कोस्टल रेगुलेशन जोन और वन विभाग की सभी जरूरी मंजूरियां भी मिल चुकी हैं।

पैकेज और टेंडर की स्थिति

पूरा प्रोजेक्ट 28 पैकेज में बांटा गया है, जिनमें से 24 पैकेज का टेंडर हो चुका है। इसके अलावा, सभी 1,651 यूटिलिटी शिफ्ट भी पूरी हो चुकी हैं।

ट्रैक और पियर्स का काम

स्टेशन और वायडक्ट का निर्माण

प्रोजेक्ट में कुल 12 स्टेशन बनने हैं, जिनमें से 8 का फाउंडेशन कार्य पूरा हो चुका है।

127 किमी लंबे वायडक्ट पर ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है।

टनल और पुल सबसे बड़ी चुनौती

रोजगार और भविष्य की संभावनाएं

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए हैं। सरकार का दावा है कि प्रोजेक्ट को तय टाइमलाइन पर पूरा करने का प्रयास जारी है।

Read More :

# Breaking News in hindi # Japan news # Tunnel news #High Speed Bullet Train news #Hindi News #India news #Latest news #Railway Minister Ashwini Vaishnavnews