UP : यूपी के गोंडा में गाड़ी नहर में गिरी, 11 की मौत, पूजा करने जा रहे थे सभी

By Anuj Kumar | Updated: August 3, 2025 • 12:55 PM

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda District) में हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए.उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इतियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया. एक गाड़ी नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 लोगों में से 11 की मौत हो गई. सभी लोग पूजा करने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे. घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने हादसे का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सीएमओ की ओर से यह जानकारी  दी गई है.

पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में एक एसयूवी (SUV) के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. इस बीच एक रोती हुई लड़की का वीडियो सामने आया. इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि हम हंसते–खेलते हुए जा रहे थे. हू पूजा करने जा रहे थे. अचानक पता नहीं क्या  हो गया.

Read more : MP : सोनम, राज और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

# Breaking News in hindi # CM Yogi Adityanath news # Cm Yogi news # Gonda District news # Hindi news # Latest news # SUV news #UP News