Gwalior : कांवड़ियों की टोली को कुचलती हुई खाई में पलटी कार, चार की मौत

By Anuj Kumar | Updated: July 23, 2025 • 10:38 AM

भदावना (उटीला) से कांवड़ भरकर आ रही कांवड़ियों की टोली के साथ शिवपुरी लिंक रोड (Shivpuri link Road ) पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कांवड़ियों को रौंदते हुए खाई में पलट गई। जिसमें 4 कांवड़ियों की मौत हो गई व 2 घायल हैं।

भदावना (उटीला) से कांवड़ भरकर आ रही कांवड़ियों की टोली के साथ शिवपुरी लिंक रोड पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कांवड़ियों को रौंदते हुए खाई में पलट गई। जिसमें 4 कांवड़ियों की मौत हो गई व 2 घायल हैं। घटना मंगलवार-बुधवार रात पौने एक बजे की है। आक्रोश में कांवड़ियों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया।

कांवड़ियों की टोली को कुचलती हुई खाई में पलटी कार

सिमरिटया टांका घाटीगांव निवासी प्रहलाद बंजारा ने बताया, गांव से 13 लोग कांवड़ भरने भदावना आए थे। शाम को टोली कांवड़ (Car Crushed Kanwariyas) लेकर गाते बजाते शीतला माता मंदिर के रास्ते से लौट रही थी। शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे थे तभी कार एपी-09 डब्ल्यूडी 0226 आई और उसका टायर फट गया वह कांवड़ियों की टोली को कुचलती हुई खाई में जाकर पलट गई। उसमें सवार भाग गए। हादसे में बाबा गुसांई (55) और प्रहलाद (33) गंभीर जख्मी हो गए। जबकि वकील, रमेश दिनेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई।

पलक झपकते हादसा

प्रहलाद बंजारा ने बताया, सब लोग कतार में चल रहे थे। गांव भी बस कुछ ही दूरी पर रह गया था उम्मीद थी कि सुबह तक वहां पहुंच जाएंगे और भोलेनाथ (Bholenath) पर कांवड़ चढ़ाएंगे। अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी कुछ समझ में नहीं आया क्या हुआ। पलक झपकते कार कांवड़ियों की टोली को कुचलते हुए गुलांटे खाते हुए दिखाई दी। हंसती गाती टोली में चीख पुकार मच गई। साथी सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे।

स्ट्रेचर के लिए चिल्लाके रहे कांवड़िए

ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही सामने आई है। कांवड़ियों को जब घायलों को यहां लाया गया तो इलाज के लिए उनको स्ट्रेचर भी नहीं मिले तो हंगामा हो गया। कांवड़िए स्ट्रेचर के लिए चिल्लाते रहे। सिमरिया टांका गांव में जैसे ही हादसे की सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया है। परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने म़ृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं

Read more : Bihar : 9 जिलों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सभी गेट

# Bholenath news # Breaking News in hindi # Card Crushed kanwariyas news # Hindi news # Latest news # Shivpuri link Road news #Trauma Centre news