Latest News : पटना एटीएम में फंसा कार्ड, खाते से उड़ गए पैसे

By Surekha Bhosle | Updated: November 25, 2025 • 12:00 PM

बिहार के पटना में एक शख्स के अकाउंट्स से हजारों रुपये की निकाल लिए गए. वह एटीएम कार्ड से पैसे निकालने पहुंचा था, लेकिन उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया, जिसके बाद उसने काफी कोशिश की. लेकिन एटीएम (ATM) नहीं निकाल पाया. इसके बाद जैसे ही एटीएम से बाहर आया उसके अकाउंट से 4 बार में 35 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया।

ये मामला पटना सिटी के रानीपुर गांव से सामने आया है, जहां रहने वाले अमर अंबष्ठ के अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं. अमर अंबष्ठ (Amar Ambashtha) का कहना है कि वह नून के चौराहा स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था. उसने पैसे निकालने के लिए कार्ड मशीन में डाला, लेकिन पैसे तो निकले नहीं और अमर का एटीएम कार्ड भी मशीन में ही फंस गया

4 बार में अकाउंट से उड़ गए पैसे

इसके बाद अमर ने एटीएम में लिखे नंबर पर कॉल कर हेल्प मांगी. कॉल पर उसे जो गाइडलाइन बताई गई उसने उसी मुताबिक कार्ड को निकालने की कोशिश की, लेकिन वह कार्ड नहीं निकाल पाया. ऐसे में काफी कोशिश करने के बाद वह एटीएम से बाहर आने लगा कि तभी उसने अकाउंट से 4 बार में पैसे कटे और लगातार मैसेज आने लगे. एक-एक कर अमर के अकाउंट से 35 हजार रुपये निकल गए।

अन्य पढ़ें: माओवादी संगठनों का बड़ा अनुरोध हथियार छोड़ने के लिए 15…

साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

जब अमर के फोन में पैसे कटने के मैसेज आए तो वह फिर से एटीएम गया. वहां उसने देखा कि एक शख्स अंदर बैठा हुआ है और मोबाइल पर एटीएम का फुटेज देख रहा है. अमर ने अपने साथ ही हुई घटना की जानकारी उस शख्स को दी और उससे मदद मांगी, लेकिन उसने इनकार कर दिया और कहा कि ये काम बैंक स्टाफ ही कर सकती है. इसके बाद अमर से मामले की शिकायत साइबर सेल और खाजेकलां थाना में दर्ज कराई. पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।

सबसे बेस्ट एटीएम कार्ड कौन सा है?मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

मास्टरकार्ड भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कार्डों में से एक है। हालाँकि इसमें वीज़ा जितना व्यापक भुगतान करने वाले बैंकों का नेटवर्क नहीं है, फिर भी यह हर खरीदारी पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे कई फ़ायदे देता है।

अन्य पढ़ें:

#BankFraud #BreakingNews #CardStuck #HindiNews #LatestNews #PatnaATM