Latest Hindi News : ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

By Anuj Kumar | Updated: November 4, 2025 • 12:55 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सोमवार को मोकामा (Mokama) में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में बड़ा रोड शो किया गया। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Smarat Chaudhary) शामिल हुए। हालांकि, लंबा काफिला और आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों के चलते दोनों नेताओं पर केस दर्ज कर लिया गया है।

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

चुनावी माहौल के बीच ललन सिंह और सम्राट चौधरी की परेशानी बढ़ सकती है। मोकामा में आयोजित रोड शो में निर्धारित सीमा से अधिक वाहनों और सायरन बजाने के आरोप में आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। प्रशासन का कहना है कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया।

अनंत सिंह की गैरमौजूदगी में संभाली कमान

दुलारचंद हत्याकांड (Dularchand Murder Case) में अनंत सिंह न्यायिक हिरासत में हैं, जिसके चलते उनका चुनाव प्रचार ललन सिंह और सम्राट चौधरी संभाल रहे हैं। लेकिन अब उन पर केस दर्ज होने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

प्रशासन ने की गाड़ियों की जांच, दो जब्त

प्रशासन ने रोड शो में शामिल वाहनों की जांच की। सायरन बजाने वाली एक कार और दो अन्य गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। जिला प्रशासन के अनुसार, स्थानीय थाने में आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मोकामा में जबरदस्त जनसमर्थन का प्रदर्शन

बरहपुर से तिराहा चौक तक हुए रोड शो में फूलों की वर्षा, नारेबाज़ी और मालाओं से स्वागत किया गया। खुली जीप में बैठे ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने जनता से अनंत सिंह को समर्थन देने की अपील की। प्रचार के दौरान ललन सिंह ने कहा कि “अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है, जल्द सच सामने आएगा।

Read More :

# Smarat Chaudhary news #Barahpur News #Bihar Assembly Election News #Dularchand Murder Case News #Lalan Singh News #Mokama news #Tiraha News Bihar Elections 2025