Bangalore : कर्नाटक में नकली नोट छापने का मामला

By Surekha Bhosle | Updated: June 14, 2025 • 11:23 AM

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम कृषि माली बताया जा रहा है। आरोपी सिर्फ 23 साल है. आरोपी एक कपड़ा व्यवसायी का बेटा है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का उसके घर में मामूली बात पर झगड़ा हो गया था

इसके बाद उसको उसके घरवालों ने खर्च के लिए पैसे नहीं दिए. बाद में जब उसे लगा कि उसके पास पैसे कम रो रहे हैं, तो उसने नकली नोट छापने की योजना बनाई। उसने नोट छापने के लिए होटल में कमरा बुक किया। बाद में जब रूम बॉय कमरे की सफाई करने आया तो ये सारा मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नोट छापने के लिए ऑनलाइन होटल में कमरे की बुकिंग की।

आरोपी कृष माली नकली नोट छापने के लिए अपने बैग में प्रिंटर और स्कैनर लेकर होटल गया. फिर होटल के रूम में बैठकर ही 500 रुपये के नकली नोट छाप दिए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक जून को कमरा बुक किया। बाद में 7 जून को होटल से चेकआउट किया। चेकआउट करते समय उसने नकली नोटों से होटल के बिल का भुगतान किया।

कमरे की सफाई करते समय मिले नकली नोट

Read more: Hyderabad : सिद्धारमैया ने नायडू से तोतापुरी पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह

#Karnataka Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार