Attack on Constitution: अलीगढ़ कांड पर भड़के चंद्रशेखर

By digital | Updated: May 27, 2025 • 1:02 PM

Chandrashekhar Azad: नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (Kanshi Ram) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मीट व्यापारियों से मुलाकात की, जो बीते शनिवार को भीड़ की हिंसा में जख्मी हो गए थे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का इलज़ाम लगाया और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।

गौमांस के शक में मुस्लिम व्यापारियों पर हमला

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना प्रदेश में शनिवार को चार मुस्लिम मीट व्यापारियों पर आक्रमण हुआ। इलज़ाम है कि जब ये व्यापारी लाइसेंसी मीट कारखाना से मीट लेकर लौट रहे थे, तभी हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें गौमांस की तस्करी के शक में रोका।

उनके पास मीट के वैध बिल उपस्थित थे, फिर भी उन्हें बेरहमी से पीटा गया, हाथ-पांव बांधे गए और लोडर को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

Chandrashekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर ने सवाल उठाया कि जब पीड़ितों के पास सभी वैध दस्तावेज थे, तो पुलिस ने उनके विरुद्ध मुकदमा क्यों प्रविष्ट किया? उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता और एकतरफा कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि झूठे मुकदमों को तत्काल रद्द किया जाए और असली दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

संवैधानिक मूल्यों पर हमला बताया घटना

चंद्रशेखर आजाद ने इस हादसा को संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण बताते हुए कहा, “ये सोची-समझी साजिश है, जो एक खास समुदाय को निशाना बना रही है।”

उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय पर लगातार हो रही हिंसा चिंता का विषय है और इस पर सख्त कदम उठाना होगा।

ASPA सड़कों पर उतरने को तैयार

सांसद ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता है तो आजाद समाज पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या को संसद में भी उठाएंगे और कानूनी लड़ाई के साथ-साथ जनआंदोलन के जरिए पीड़ितों को न्याय दिलाने की हर संभव प्रयास करेंगे।

अन्य पढ़ेंIndia: कर्नाटक में बनेगी भारत की पहली निजी हेलिकॉप्टर असेंबली यूनिट
अन्य पढ़ेंAllahabad High Court: हाईकोर्ट ने कहा-पुराण कानूनी दृष्टि से प्रमाणिक नहीं

#Aligarh #ASPA #ChandrashekharAzad #Google News in Hindi #Harduaganj #Hindi News Paper #MeatTradersAttack #MuslimTraders #UttarPradeshNews