तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय (Actor Vijay) की रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पतालों ने मृतकों की पुष्टि की है जबकि कई घायलों का इलाज जारी है। माना जा रहा है कि भीड़ अधिक होने और अव्यवस्था के कारण यह दुर्घटना हुई।
भाषण रोकना पड़ा, हालात बेकाबू
तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख विजय की जनसभा में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। विजय जब भाषण दे रहे थे, तभी भगदड़ की स्थिति बनी और उन्हें भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पीएम मोदी और सीएम स्टालिन ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि यह हादसा बेहद दुखद है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन को तुरंत मदद और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मौके पर, डॉक्टर तैनात
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम करूर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नजदीकी जिलों तिरुचि और सलेम से 45 चिकित्सकों को करूर भेजा गया है ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके।
कैसे हुई दुर्घटना?
विजय रैली में करीब 6 घंटे देरी से पहुंचे। इस बीच उमस और गर्मी से कई लोग बेहोश हो गए। जब विजय ने भाषण रोककर अपने अभियान बस से पानी की बोतलें बांटनी शुरू कीं तो लोग पास आने की होड़ में गिरने लगे। इससे भगदड़ मच गई और लोग दबकर घायल हो गए।
एम्बुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता
अधिकारियों के अनुसार भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एंबुलेंस को रास्ता बनाने में मुश्किल हुई। घायलों को अस्पताल ले जाने में देरी हुई, जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ गया। यह हादसा तमिलनाडु की राजनीति और जनसभाओं में सुरक्षा इंतजामों को लेकर बड़े सवाल खड़ा करता है।
Read More :