Latest Hindi News : Bihar-सीएम नीतीश ने मोदी मोदी को दिया बिहार विकास का श्रेय

By Anuj Kumar | Updated: December 4, 2025 • 1:41 PM

Bihar Assembly Winter Session के चौथे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत करते हुए नए विधायकों को शुभकामनाएं दीं और बिहार के विकास में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को नमन किया। इसी दौरान सदन में राजनीतिक खटपट भी देखने को मिली जब सीएम ने सभी सदस्यों से हाथ उठाकर पीएम मोदी (Pm Modi) को नमन करने को कहा, लेकिन आरजेडी विधायकों ने हाथ नहीं उठाया। इस पर नीतीश ने सवाल किया—“आप लोग क्यों नहीं उठा रहे हैं?”

आरजेडी पर तीखा बयान — अब कभी इधर-उधर नहीं जाऊंगा

अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने आरजेडी (RJD) विधायकों से दो टूक कहा, “हमने आपको दो बार मौका दिया, विकास के लिए साथ गए, लेकिन आपने गड़बड़-झाला किया। अब हम इनके साथ हैं, और आपके साथ कभी नहीं जाएंगे।”

विकास और सामाजिक सौहार्द पर जोर

सीएम ने कहा कि बिहार में विकास के साथ-साथ प्रेम और भाईचारा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी हिन्दू-मुस्लिम झड़पें नहीं होतीं। कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी कराने को उन्होंने शांति का मुख्य कारण बताया।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति

इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार

उन्होंने कहा कि पहले बिहार के किसी भी जिले से पटना आने में 6 घंटे लगते थे, अब यह समय घटकर लगभग 5 घंटे रह गया है।
BPSC के माध्यम से 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की गई है।

कृषि रोडमैप के परिणाम

2008 में शुरू किए गए कृषि रोडमैप का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में मछली उत्पादन ढाई गुना बढ़ चुका है और अब बिहार इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर है।

ऊर्जा क्षेत्र में रियायतें और नई पहल

उन्होंने बताया— सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है।
घर-घर सोलर पैनल लगाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है।

रोजगार के अवसर और भविष्य की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है।
अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।

Read More :

# Pm Modi news #Breaking News in Hindi #CM Nitish kumar news #Hindi News #IGIMS News #Latest news #PMCH news #Rjd news #Road Map News