Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिला सरकारी आवास

By Surekha Bhosle | Updated: June 6, 2025 • 12:07 PM

 47 लाख में हो रहा रंग-रोगन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आखिरकार सरकारी बंगला मिल गया है। सूत्रों के अनुसार, उनका नया आवास दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित है। यह वही इलाका है जहाँ पूर्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास होता था। हालांकि, रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार कराए गए ‘शीशमहल’ में रहने से इंकार कर दिया था।

रंग-रोगन पर 47 लाख रुपये का खर्च

नए सरकारी बंगले के रंग-रोगन और मरम्मत कार्यों पर लगभग 47 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें टेलीविजन पर 77 लाख रुपये, रेशमी कालीन पर 50 लाख रुपये, पीतल की रेलिंग पर 42 लाख रुपये, स्पा पर 20 लाख रुपये, गर्म पानी की व्यवस्था पर 18 लाख रुपये और शौचालय सीट पर 12 लाख रुपये का खर्च शामिल है। इस खर्च को लेकर दिल्ली बीजेपी नेता ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) में शिकायत दर्ज कराई थी। सीवीसी ने इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को निर्देशित किया था। सीपीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में फिजूलखर्ची और अनुचित खर्च की पुष्टि की गई है।

‘शीशमहल’

मंत्रियों को पहले ही मिल चुके हैं आवास

Read more: Delhi: में इन जगहों पर सिंगल-यूज प्लास्टिक पर लगेगी रोक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

#delhi Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Rekha Gupta today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार