Latest Hindi News : पहलगाम हमले में चीन ने पाकिस्तान को सहायता दी, सैटेलाइट इमेज जारी

By Anuj Kumar | Updated: October 5, 2025 • 2:24 PM

नई दिल्ली के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली (Srikant Kondapalli) ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में एक आतंकी के पास हुआवे का फोन मिला, जिसमें चीनी सैटेलाइट कनेक्शन था। हमले के बाद उसी फोन से पाकिस्तान को संदेश भेजा गया। उन्होंने बताया कि हमले से पहले चीन ने पाकिस्तान को पहलगाम की 120-129 स्लाइड्स वाली सैटेलाइट इमेज (Satelite Image) भी उपलब्ध कराई थी।

पाकिस्तान ने यूएनएससी में टीआरएफ का नाम हटवाया

कोंडापल्ली ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चर्चाओं में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का नाम हटवाने का प्रयास किया। पहले दो बार की जिम्मेदारी टीआरएफ के रोल को साबित करती है, लेकिन पाकिस्तान और चीन के दबाव में इसे कमजोर कर दिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी चीन का समर्थन

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के समय चीन ने पाकिस्तान वायुसेना को सूचनाएं और हथियार मुहैया कराए। इसमें जेएफ-17, जे-10 लड़ाकू विमान और एचक्यू-9 मिसाइल बैटरियां शामिल थीं।

भारत के लिए चुनौती

कोंडापल्ली ने कहा कि भारत को अब केवल जांच नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करनी होगी क्योंकि कई आतंकी घटनाओं का सुराग पाकिस्तान के क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद से जुड़ा रहा है। चीन पर भरोसा करने से पहले ठोस सबूतों की जरूरत है।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #India news #Kondapalli news #Latest news #Operation Sindoor news #Pahalgam attack News #Satelite Image News #UNO news