Breaking News: Chote: छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां भी सुभानअल्लाह

By Dhanarekha | Updated: October 25, 2025 • 4:35 PM

अमित शाह ने लालू-राबड़ी राज को बताया ‘जंगलराज’, बोले- घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेंगे बाहर

मुंगेर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 अक्टूबर) को खगड़िया और मुंगेर में NDA उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव(Chote) और राबड़ी देवी के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए उस पर तीखा हमला किया। शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति को विधायक या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह तय करने वाला है कि बिहार को फिर से जंगलराज चाहिए या विकास। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर लालू-राबड़ी की सरकार आई तो जंगलराज(Rule of the Jungle) भी साथ आएगा, जबकि NDA की सरकार विकसित बिहार के लिए पूरे भारत में डंका बजाएगी

घोटालों पर लालू और कांग्रेस को घेरा: ‘बड़े मियां भी सुभानअल्लाह’

अमित शाह ने घोटालों के मुद्दे पर लालू परिवार और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने ‘लैंड फॉर जॉब घोटाला’ और ‘अलकतरा घोटाला’ का जिक्र करते हुए कहा कि, “छोटे मियां तो छोटे(Chote) मियां, बड़े मियां भी सुभानअल्लाह।” इस मुहावरे का उपयोग करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि लालू के साथ-साथ उनके सहयोगियों का भी घोटालों का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, जिसमें लालू जी मंत्री थे, तो 12 लाख करोड़ का घपला और घोटाला हुआ। शाह ने सवाल किया कि घोटालों का ऐसा रिकॉर्ड रखने वाला ‘महागठबंधन’ कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकता। उन्होंने दोहराया कि बिहार का विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है।

तेजस्वी पर तंज और ‘जंगलराज’ की याद

अमित शाह ने लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव(Chote) के बयानों पर तंज कसते हुए कहा, “100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।” उन्होंने तेजस्वी को अपने पिता के शासनकाल को देखने की सलाह दी, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, और नरसंहार रोज की बात थी। शाह ने दावा किया कि NDA के 20 साल के शासनकाल में बिहार में एक भी जघन्य नरसंहार नहीं हुआ, जबकि लालू-राबड़ी के राज में इन आपराधिक घटनाओं ने राज्य को पिछड़ा बना दिया था। उन्होंने चार सूत्रों पर केंद्रित NDA की विकास नीति बताई: स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई, टाइम पर दवाई, खेत में सिंचाई, और हर घर में पानी की सप्लाई। इसके अलावा, उन्होंने नक्सलवाद से बिहार की मुक्ति को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि NDA ने बिहार से परिवारवाद को भी समाप्त किया है।

अन्य पढ़े: Latest Hindi News : पीएम मोदी ने छठ को बताया सादगी और संयम का प्रतीक

घुसपैठियों पर शाह का सख्त रुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर अपना सख्त रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के तहत देश सुरक्षित है और आतंकी हमलों पर ‘घर में घुसकर मारा’ गया है। उन्होंने राहुल गांधी पर ‘घुसपैठियां बचाओ यात्रा’ निकालने का तंज कसा और सवाल किया कि क्या देश से घुसपैठिए बाहर होने चाहिए या नहीं। शाह ने आरोप लगाया कि ये घुसपैठिए भारतीय मजदूरों की नौकरी छीन रहे हैं, और लालू-राहुल को सिर्फ अपना वोट बैंक दिखाई देता है। उन्होंने जनता से NDA की सरकार बनाने की अपील करते हुए वादा किया कि “देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेंगे।”

अमित शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पार्टी पर कितने लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया?

शाह ने केंद्र में कांग्रेस की 10 साल की सरकार के दौरान, जिसमें लालू प्रसाद यादव मंत्री थे, 12 लाख करोड़ के घपले और घोटाले का आरोप लगाया।

उन्होंने बिहार के विकास के लिए NDA की स्पष्ट नीति के लिए कौन से चार सूत्र बताए?

अमित शाह ने बिहार के विकास के लिए चार सूत्र बताए:
स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई
टाइम पर दवाई
खेत में सिंचाई
हर घर में पानी की सप्लाई

अन्य पढ़े:

#BiharElections2025 #Breaking News in Hindi #DeportInfiltrators #Google News in Hindi #Hindi News Paper #JungleRaj #LandForJobScam #TejashwiYadav #VikasVsJungleRaj