Latest News : कफ सिरप से मौतें के मामले, सीएम ने मुआवज़ा घोषित किया

By Surekha Bhosle | Updated: October 4, 2025 • 7:23 PM

दवा से जुड़ी लापरवाही से कई बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की मौतों का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में अब तक 11 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार ने इन बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश सीएमओ की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पूरे राज्य में इस कप सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है।  

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएमओ की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है। एक बयान सीएमओ की ओर से कहा गया, “छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Cough syrup) पीने से हुई बच्चों की मौतें बेहद दुखद हैं। कोल्ड्रिफ कफ सिरप की जांच रिपोर्ट आने के बाद, मध्य प्रदेश में इसकी बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अन्य पढ़ें: कफ सिरप कांड पर राजस्थान सरकार की सख्ती

कोल्ड्रिफ सिरप को जब्त करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। छिंदवाड़ा में मरने वाले 11 बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बच्चों के इलाज का पूरा खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।”

प्रदेश में जहरीले कफ सिरप पर बैन

इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शनिवार को इस कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौत बेहद दुखद है।

इस सिरप की बिक्री पूरे मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि यह सिरप कांचीपुरम की एक फैक्टरी में बनाया गया था और घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच कराने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई और कड़ी कार्रवाई की गई है तथा बच्चों की दुखद मौतों के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई जारी है।

कफ सिरप क्या है?

डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल थोड़ी मात्रा में मिलाया जाता है। कफ सिरप में इसे मिलने से यह पतला और मीठा हो जाता है। कफ सिरप की मात्रा बढ़ाने के लिए इस सस्ते पदार्थ को कई कंपनियां तय मात्रा से ज्यादा इसे कफ सिरप में मिलाती हैं। इससे ये नुकसानदायक हो जाती है।

सर्दी जुकाम के लिए अंग्रेजी दवा का नाम क्या है?

सर्दी- जुकाम के उपचार के लिए कई प्रकार की टेबलेट्स उपलब्ध होती हैं। इन टेबलेट्स में मुख्य रूप से पेनासेटेमोल (Paracetamol), डिक्लोफेनेक (Diclofenac), और एंटीहिस्टामिन्स (Antihistamines) शामिल होते हैं। ये दवाइयाँ लक्षणों जैसे बुखार, सिरदर्द, और नाक बंद होने से राहत प्रदान करती हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #ChhindwaraNews #CoughSyrupTragedy #HindiNews #JusticeForVictims #LatestNews #MPChildDeaths #ToxicMedicine