Assam : खराब मौसम में सीएम हिमंत की फ्लाइट अगरतला उतरी

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 5:42 PM

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार शाम गुवाहाटी की बजाय त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे (Agartala Airport in Tripura) पर उतारी गई। यह कदम गुवाहाटी में भारी बारिश (Heavy Rain) और आंधी-तूफान के चलते एहतियातन उठाया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी।

अगरतला एयरपोर्ट डायरेक्टर की जानकारी

अगरतला स्थित महाराजा वीर विक्रम (MVV) हवाई अड्डे के निदेशक केसी मीणा ने बताया कि यह फ्लाइट डिब्रूगढ़ से रवाना हुई थी और मौसम खराब होने की वजह से गुवाहाटी में लैंड नहीं कर पाई। बाद में मौसम सुधरने पर विमान ने अगरतला से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे।

कई फ्लाइटों का बदला रूट

मीणा ने बताया कि कुल पांच उड़ानों का मार्ग बदलकर अगरतला एयरपोर्ट पर कराया गया। बाद में सभी विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए और गुवाहाटी में मौसम सामान्य होने के बाद एयर ट्रैफिक भी पटरी पर लौट आया।

पर्यटन मंत्री ने की मुलाकात

जैसे ही फ्लाइट अगरतला उतरी, त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री हिमंत सरमा से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –गुवाहाटी में खराब मौसम के चलते सीएम हिमंत सरमा की फ्लाइट अगरतला लैंड हुई। उनसे मिलकर खुशी हुई।”

पहले ही जारी थी चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24 अगस्त को गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में दोपहर 2:30 बजे से रात 8:30 बजे तक भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की चेतावनी जारी की थी। इसी कारण कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।

Read More :

# Breaking News in hindi # Heavy Rain news #Agartala Airport in Tripura news #flight news #Hindi News #Latest news #MVV news