UP: छांगुर बाबा के खिलाफ ऐक्शन पर आजमगढ़ में बोले सीएम योगी

By Kshama Singh | Updated: July 9, 2025 • 4:20 PM

बलरामपुर में एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है…

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ ऐक्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में बड़ा बयान दिया है। आजमगढ़ (Azamgarh) में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत एक मेगा अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बलरामपुर में एक जल्लाद को गिरफ्तार किया, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था। उन्होंने सौफ तौर पर कहा कि हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे; साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे

‘एक पेड़ मां के नाम’ …

आपको बका दें कि जिला प्रशासन और पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट के कथित सरगना के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की अपनी कार्रवाई बुधवार को जारी रखी। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नामक इस सरगना को हाल ही में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बुधवार को सरयू नदी के किनारे त्रिवेणी वाटिका में बरगद, नीम और पीपल के पौधे लगाकर इसे भगवान श्रीराम, धरती माता और जन्मदायिनी माता को समर्पित किया। अयोध्या में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ इस अभियान की महत्ता पर जोर दिया।

हमने हीटवेव को ग्रीनवेव में बदला है

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस दौरान 204 करोड़ पौधे लगाए गए जिनमें से 75 प्रतिशत पौधे जीवित हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य में पांच लाख एकड़ क्षेत्र में वन आच्छादन बढ़ा है।’’ एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने हीटवेव (गर्म हवा) को ग्रीनवेव (शीतल हवा) में बदला है। यह प्रयास न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।’’ उन्होंने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘पेड़ों में भी जीवन है और ये छाया, फल, मृदा संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’

यूपी के सीएम से संपर्क कैसे करें?

सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076)

📞 सीएम हेल्पलाइन – 1076

यह 24×7 काम करता है।

यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, और शिकायत नंबर मिलेगा जिससे आप स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।

ईमेल के जरिए संपर्क

लॉगिन के बाद अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकते हैं।

डाक के जरिए पत्र भेजें

सोशल मीडिया से संपर्क

CM योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया हैंडल:

Read More : Haridwar: क्या आप 24 शक्ति धाराओं के बारे में जानते हैं?

#Breaking News in Hindi Azamgarh Balrampur breakingnews Cm yogi CM Yogi Adityanath latestnews UP Uttar Prades