Corona: फिर बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप

By Surekha Bhosle | Updated: June 1, 2025 • 11:20 PM

एक्टिव मामले 3758 से ज्यादा, 24 घंटे में 2 की मौत

देश में कोरोना की प्रकोप बढ़ने लगी है. 22 मई तक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 257 थी. वहीं 1 जून को यह संख्या बढ़कर 3758 हो गई. पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है।

भारत में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 360 नए मामले सामने आए. इसी के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 3758 से ज्यादा हो गई है।

रविवार तक केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक एक्टिव मामले दर्ज किए गए. केरल में 1400, महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 मामले सामने आए।

वहीं, अगर मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 4 मौतें हुई हैं. कर्नाटक और केरल से मौत के मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में 63 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. वह पहले से पल्मोनरी टीबी, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा जैसी बीमारियों से ग्रसित थे. वहीं, केरल में कोरोना पॉजिटिव 24 साल की महिला की मौत हो गई. महिला और भी कई बीमारियों से ग्रसित थीं।

कहां कितने मामले?

राज्यएक्टिव मामले
केरल1400
महाराष्ट्र485
दिल्ली436
गुजरात320
बंगाल287
कर्नाटक238
तमिलनाडु199
उत्तर प्रदेश147
राजस्थान62

देश में अब तक कोरोना से 28 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 7-7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 383 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में अब तक कुल 1818 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

22 मई तक एक्टिव मामलों की संख्या 257 थी

बता दें कि 22 मई तक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 257 थी. 26 मई को यह संख्या 1010 पहुंच गई. शनिवार को इसमें तीन गुना का इजाफा हो गया. 31 मई तक देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3395 थे. वहीं 1 जून को यह संख्या बढ़कर 3758 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक कोरोना के 24 सक्रिय मामले थे. वहीं करीब 12 दिन में मामले बढ़कर 436 हो गए।

Read more: Corona Alert: कोरोना की चौथी लहर आने वाली है…

#Corona Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार