National : देश की पहली स्लीपर वंदे भारत की शुरूआत अक्टूबर से होगी

By Anuj Kumar | Updated: August 13, 2025 • 11:17 AM

नई दिल्ली। देश की पहली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस (Sleeper Vande Bharat Express) बिहार चुनाव से पहले यानी अक्टूबर में चलाए जाने की संभावना है। ये अनुमान इसलिए है कि नंवबर में संभवत: बिहार विधानसभा चुनाव होंगे और इससे पहले अक्टूबर में वंदे भारत स्पीपर की शुरुआत हो जाएगी। ये देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस का लोगों को इंतजार है। यह ऐसी शाही ट्रेन (Sahi Train) है, जो राजधानी से भी ज्यादा सुविधाजनक होगी और उससे तेज स्पीड से दौड़ेगी। इस वजह से कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी।

दिल्ली से हावड़ा के बीच ट्रेन को चलाया जा सकता है

रेल मंत्रालय के अनुसार स्लीपर वंदेभारत ट्रेन को बिहार चुनाव (Bihar Election) से पहले चलाया जाएगा। संभावना है कि बिहार में चुनाव नवंबर में हो सकते हैं, इसलिए अक्टूबर तक ट्रेन चलाई जा सकती है। रेल मंत्री भी इस ट्रेन को जल्द से जल्द चलाने की बात कई बार बोल चुके हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार पहली स्लीपर वंदेभारत को दिल्ली मुंबई या दिल्ली कोलकाता रूट पर चलाया जाना है। चूंकि बिहार चुनाव से पहले ये ट्रेन चलाई जाएगी, इसलिए ज्यादा संभावना है कि दिल्ली से हावड़ा के बीच ट्रेन को चलाया जा सकता है, जिससे बिहार को इसे कनेक्ट किया जा सके।

देशभर में 75 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं

मौजूदा समय देशभर में 75 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं। यह ट्रेन सिटिंग हैं। इसमें बैठकर सफर करना पड़ता है, इसलिए लंबी दूरी में बैठकर सफर करने में यात्रियों को असुविधा होगी, इसलिए भारतीय रेलवे स्लीपर वंदेभारत ट्रेन तैयार कर रहा है। प्रोटोटाइप ट्रेन का ट्रायल हो चुका है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू हो गयी है। खास बात है कि यह ट्रेन प्रोटोटाइप नहीं होगी। नई ट्रेन तैयार कराई जा रही है। मौजूदा समय वंदेभारत एक्सप्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही है।

75 वंदेभारत यानी 150 ट्रेन सर्विस शुरू हो चुकी है

इस वजह से रेल मंत्रालय लगातार वंदेभारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जा रहा है। मौजूदा समय 75 वंदेभारत यानी 150 ट्रेन सर्विस शुरू हो चुकी है। रेलवे अब इसका अपडेटेड वर्जन यानी वंदेभारत स्लीपर चलाने जा रहा है। हालांकि इस ट्रेन का प्रोटोटाइप काफी समय पहले तैयार हो चुका है और ट्रायल भी किया जा चुका है, लेकिन अब नई ट्रेन का प्रोडक्शन कराया जा रहा है। रेल मंत्रालय के अनुसार पहले तैयार की गयी वंदेभारत एक्सप्रेस में ट्रायल के दौरान कमियां पाई गयीं। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई डिजाइन वाली वंदेभारत ट्रेन तैयार कराई गयी है, जो लगभग तैयार हो चुकी है। जल्द ही ट्रैक पर आ जाएगी


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब से शुरू होगी?

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस का मजा सिर्फ दिन के उजाले में नहीं, बल्कि रात के सफर में भी लिया जा सकेगा। रेलवे मंत्रालय ने ऐलान किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में देशभर में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू करने की योजना बनाई गई है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब शुरू होगी?ट्रेन में होगी ये सुविधाएं

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बोगियों को बीईएमएल ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी की तकनीक से तैयार किया है। इस ट्रेन को विशेषतौर पर रात की लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कुल 16 कोच की होगी।

Read more : Technology : यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ला रहा नया फीचर ‘मोशन फोटो’

# Bihar Election news # Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Sahi Train news # Updated Version news #Prototype Train news #Sleeper vande Bharat Express news