Crime : 4 हजार रुपए ने बर्बाद कर दिया परिवार, मां-बेटी ने मौत को लगाया गले

By Ankit Jaiswal | Updated: June 7, 2025 • 1:13 PM

बहन के साथ मां ने भी रस्सी से फंदा लगाकर दे दी जान

बांदा जिले में भाई ने मोबाइल छीन लिए और युवक से ऑनलाइन बात करने से मना किया तो बहन के साथ मां ने भी रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह दोनों के शव कमरे में एक रस्सी से बने फंदे से लटके मिले। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बहन ने किसी युवक को ऑनलाइन चार हजार रुपये दिए थे। इसी बात पर रात में झगड़ा हुआ था। पुलिस ऑनलाइन बात करने और साइबर ठग के चंगुल में फंसने के एंगल से जांच कर रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ला निवासी पूर्व फौजी ननकाई प्रसाद ने बताया कि पत्नी वंदना (45) और बेटी रंजना (20) ने गुरुवार की रात कमरे के अंदर पंखे के हुक से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे तक दोनों कमरे से बाहर नहीं आईं, तो छोटे बेटे रोशन (22) ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।

फंदे से लटक रहीं थीं मां-बेटी

दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से अंदर देखा तो मां-बेटी फंदे से लटक रहीं थीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई और दोनों को नीचे उतारा। ननकाई ने बताया कि वंदना उनकी तीसरी पत्नी थीं। पहली और दूसरी पत्नी की मौत के बाद उन्होंने वंदना से शादी की थी। पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है। दूसरी पत्नी से एक पुत्र पवन और पुत्री ज्योति (शादीशुदा) हैं। तीसरी पत्नी से भी एक बेटा है और एक बेटी थी। बताया कि घर में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था। मां-बेटी की आपस में क्या बात हुई, नहीं मालूम है। उधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की वजह घरेलू कलह पता चली है। पता चला कि किसी युवक को फौजी की बेटी रंजना ने ऑनलाइन चार हजार रुपये दिए थे। इसी को लेकर घर में झगड़ा हुआ था।

बेटे ने डांटा था

यह भी बताया जा रहा है कि रंजना किसी युवक से ऑनलाइन बात करती थी। युवक खुद को यूके का बताता था। इसकी जानकारी कुछ दिन पहले उसके भाई रोशन को हुई तो उसने बहन को डांटा था और मोबाइल छीनकर सिम तोड़ दिया था। बाद में मां ने रंजना को दूसरा मोबाइल दिलवा दिया। इसके बाद रंजना फिर उसे युवक से बात करने लगी थी। रोशन को गुरुवार को फिर पता चला कि रंजना न केवल उस युवक से बात कर रही है, बल्कि उसे चार हजार रुपये भी ऑनलाइन भेजे हैं। इसके बाद उसने रंजना को डांटा और मोबाइल छीन लिया।

मां ने जब रंजना का पक्ष लिया, तो उन्हें भी डांट दिया। माना जा रहा है कि इसी बात पर मां-बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। एसपी पलाश बंसल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में घटना की वजह घरेलू कलह पता चली है। पूर्व फौजी की बेटी ने किसी युवक को ऑनलाइन चार हजार रुपये दिए थे। इसी को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime latestnews trendingnews UP NEWS