Latest Hindi News : चक्रवात ‘मोंथा’ का असर बढ़ा, छठ पर्व पर बिहार में बारिश की आशंका

By Anuj Kumar | Updated: October 25, 2025 • 11:29 AM

नई दिल्ली । बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बने निम्न दबाव क्षेत्र के 27 अक्टूबर तक तूफान में बदलने की आशंका है। ‘मोंथा’, जिसका थाईलैंड में अर्थ ‘सुगंधित फूल’ है, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में भारी बारिश (Heavy Rain) ला सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 27 से 31 अक्टूबर तक अलर्ट जारी किया है।

छठ पर्व पर बिहार में झमाझम बारिश की संभावना

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, छठ पर्व के दौरान बिहार में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इससे घाटों पर फिसलन और जलजमाव की समस्या पैदा होने की आशंका है। सरकार ने सभी जिलों में सतर्कता और तैयारी के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

भुवनेश्वर आईएमडी निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रही है।ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में 27 से 29 अक्टूबर के बीच बहुत भारी बारिश (115.6 मिमी से अधिक) होने की संभावना है।बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों और अंडमान में भी असर

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 25-26 अक्टूबर को भारी वर्षा की संभावना है, जबकि सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में इसका असर 29-30 अक्टूबर तक रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में भी एक दबाव सक्रिय हो रहा है, जिससे दक्षिण भारत में बारिश बढ़ सकती है।

तमिलनाडु में मॉनसून का कहर, फसलें बर्बाद

उत्तर-पूर्वी मॉनसून ने तमिलनाडु में कहर बरपाया है। कावेरी डेल्टा क्षेत्र में धान की फसलें बर्बाद हो गईं।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M.K Stalin) ने राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए, जबकि विपक्ष ने धान भंडारों के भीगने पर लापरवाही का आरोप लगाया। केंद्र सरकार ने एफसीआई (FCI) की टीम भेजी है जो नमी सीमा 17 से 21 प्रतिशत करने का आकलन करेगी।

केरल में भी भारी बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

केरल में लगातार बारिश से पेड़ और बिजली के तार गिर गए, जिससे कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
राज्य के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जलभराव और नदियों का बढ़ता जलस्तर प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है।

बिहार में तापमान गिरेगा, एनडीआरएफ टीमों की तैनाती

आईएमडी के अनुसार, बिहार में 27 से 31 अक्टूबर के बीच तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री और अधिकतम 32-36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ओडिशा में 28-29 अक्टूबर को तूफान तट से टकरा सकता है, जिससे बाढ़ का खतरा है। एनडीआरएफ टीमें तैनात की गई हैं और किसानों को फसल बचाने की सलाह दी गई है।

दीवाली-छठ के बीच मौसम की दोहरी चुनौती

विशेषज्ञों का कहना है कि दीवाली और छठ पर्व के बीच आने वाला यह तूफान चुनौती बन सकता है, लेकिन पूर्व चेतावनी और तैयारी से संभावित नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Read More :

#Bihar News #Breaking News in Hindi #Heavy Rain news #Hindi News #IMD news #Jharkhand news #Latest news #Tamilnadu news #west Bengal news