HP- हिमाचल के सिरमौर में सिलेंडर विस्फोट, एक ही परिवार के 6 सदस्य जिंदा जले

By Anuj Kumar | Updated: January 15, 2026 • 11:38 AM

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmaur District) में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। आग लगने की इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

देर रात घर में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब तीन बजे हुआ, जब घर में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि परिवार के लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते पूरा मकान लपटों में घिर गया।

सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे हालात और भयावह हो गए। विस्फोट के बाद मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

इस हृदयविदारक हादसे में कविता देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह, सारिका (9 वर्ष), कृतिका (3 वर्ष), तृप्ता देवी (44 वर्ष) और नरेश कुमार सहित कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

प्रशासन और पुलिस मौके के लिए रवाना

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संगड़ाह सुनील कुमार मौके के लिए रवाना हो गए, वहीं पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। राहत और बचाव कार्य के तहत मलबे की तलाशी ली जा रही है।

एक व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकालकर राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। आग में कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की सूचना है।

भाजपा नेतृत्व ने जताया गहरा शोक

इस भीषण हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

‘पूरे प्रदेश के लिए गहरा आघात’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने शोक संदेश में कहा कि नौहराधार क्षेत्र में हुई यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। एक ही परिवार के छह सदस्यों का असमय निधन पूरे प्रदेश के लिए गहरा आघात है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।

अन्य पढ़े: UP- सीएम योगी ने दी लोहड़ी की बधाई, समाज में भाईचारे को मजबूत करने की अपील

मुआवजा और सहायता की मांग

भाजपा नेतृत्व ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता, उचित मुआवजा और राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

Read More :

# Sirmaur District News #BJP news #Breaking News in Hindi #Himachal Pradesh news #Hindi News #Jairam Thakur News #Latest news #SDM News #Short Circuit News