National: श्रीगंगानगर में रियल एस्टेट व्यापारी पर जानलेवा हमला

By Surekha Bhosle | Updated: June 17, 2025 • 4:50 PM

जिम से निकलते ही बरसीं गोलियां

श्रीगंगानगर में मंगलवार सुबह एक रियल एस्टेट व्यापारी पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वह जिम से बाहर निकल रहा था। दो अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

हमलावर थे बाइक पर सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार थे और जिम के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही रियल एस्टेट व्यापारी बाहर आया, उन्होंने पास जाकर करीब से कई राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।

व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया

गोली लगने के बाद व्यापारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।

श्रीगंगानगर में एक जिम के बाहर रियल स्टेट व्यापारी को गोली मार दी गई। व्यापारी के जिम से निकलते ही उन पर 2 बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोलियों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे हुआ, जो सीसीटीवी में कैद हो गया। इस हमले में व्यापारी के पैर में गोली लगी है। श्रीगंगानगर शहर के व्यस्ततम जस्सा सिंह मार्ग पर बाइक सवार 2 युवकों ने फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया। घायल व्यापारी आशीष गुप्ता को लोगों ने तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, उनका इलाज जारी है। इधर एसपी एसपी गौरव यादव ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा करेंगे।

गोलियां चलने की आवाज से फैली दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं। गोलियां चलने की आवाज से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जांच शुरू की गई। घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। शहर के सभी प्रवेश और निकासी मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रंजिश की आशंका, जांच जारी

प्रारंभिक जांच में रंजिश की आशंका जताई गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद जिम संचालक और आसपास के लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित आशीष गुप्ता के बयान दर्ज किए है। आशीष गुप्ता प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े हैं। शहर में उनकी कई कॉलोनियां है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से शहर में दहशत का माहौल है।

एसपी बोले- सुराग मिले है, जल्द खुलासा करेंगे

पूरे मामले को लेकर एसपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा करेंगे। वही अस्पताल में भर्ती पीड़ित व्यापारी से भी मिलकर घटना की जानकारी ली है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही है।

Read more: National : स्तब्ध कर देने वाला है अहमदाबाद विमान हादसा : गौरव सक्सेना

# Paper Hindi News #Sri Ganganagar Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार