Delhi हाई कोर्ट ने बटला हाउस बुलडोज़र कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इनकार

By Surekha Bhosle | Updated: June 11, 2025 • 1:07 PM

अगली सुनवाई: 11 जून 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने बटला हाउस इलाके में चल रही बुलडोज़र कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 11 जून 2025 को निर्धारित की है।

बटला हाउस में बुलडोज़र कार्रवाई की पृष्ठभूमि

चार इमारतों को किया गया ध्वस्त

दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस इलाके में पिछले दो दिनों से बुलडोज़र कार्रवाई जारी है। इस दौरान मुरादी रोड पर स्थित चार इमारतों को तोड़ा गया है। इस कार्रवाई के कारण इलाके के निवासियों में भारी नाराजगी है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने बटला हाउस में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जस्टिस गिरीश कठपालिया और तेजस करिया की खंडपीठ ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे 11 जून को निर्धारित ध्वस्तीकरण के दिन के लिए स्थगित कर दिया. पीठ ने कहा कि याचिका को 11 जून को सूचीबद्ध करें। हम इस पर रोक नहीं लगाने जा रहे हैं. हमें बताया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने इनकार कर दिया है।

जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही अदालत ने कहा कि सिंगल जज वाली पीठ ने ने पहले ही कई लोगों को उनकी याचिकाओं में अंतरिम राहत दे दी है. मगर, मामला जनहित में दायर किया गया था. जस्टिस करिया ने इससे पहले दिन में एकल जज के रूप में बैठते हुए क्षेत्र के कुछ निवासियों को यथास्थिति प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि बटला हाउस इलाके में इसी तरह की स्थित एक संपत्ति के संबंध में 4 जून को इसी तरह की राहत दी गई थी।

4 सप्ताह में वर्तमान याचिका पर जवाब दें

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को 4 सप्ताह में वर्तमान याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा. जज ने कहा, इस बीच पक्षों द्वारा यथास्थिति बनाए रखी जाएगी. तीन याचिकाकर्ता एकल न्यायाधीश के समक्ष डीडीए द्वारा 26 मई को पारित विध्वंस नोटिस को चुनौती दे रहे थे. अमानतुल्लाह खान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद पेश हुए।

उन्होंने बताया कि जस्टिस करिया ने आज कुछ आदेश पारित किए हैं. न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया ने उनसे कहा कि वो इस मामले को किसी अन्य अवकाश पीठ के समक्ष रखें, क्योंकि यह मामला पहले ही एकल न्यायाधीश (जस्टिस करिया) द्वारा लिया जा चुका है, जो अब इस खंडपीठ का हिस्सा हैं।

अमानतुल्लाह विधायक हैं, बिल्कुल प्रभावित नहीं

मोहम्मद शाकिर समेत अन्य की याचिका पर सुनवाई

Read more: Minister OM Prakash : मंत्री ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर हो गई महेंद्र राजभर की पिटाई?

#delhi Batla House Breaking News In Hindi Headlines in Hindi high court Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार