Maharashtra : अजित पवार की पत्नी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज़

By Surekha Bhosle | Updated: January 30, 2026 • 4:32 PM

एनसीपी नेताओं ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। एनसीपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अजित पवार की पत्नी को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाए जाने की मांग रखी है। इस मुलाकात को सत्ता संतुलन और संगठनात्मक दबाव के तौर पर देखा जा रहा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के निधन के बाद उनका पद पत्नी सुनेत्रा पवार को दिए जाने, NCP के दोनों गुट के विलय और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

इन्हीं मांगों को लेकर आज शुक्रवार को (NCP) के नेता CM देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर वर्षा बंगले पहुंचे। इसमें प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे शामिल हुए। मीटिंग आधे घंटे तक चली।

महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार के पास वित्त, आबकारी और खेल विभाग के साथ-साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद भी था

NCP नेताओं में इस बात पर चर्चा चल रही है कि ये विभाग और पार्टी की नेशनल लीडरशिप किसे दी जाए। यह दावा भी किया जा रहा है कि अजित पवार NCP के दोनों गुट के जिस मर्जर पर बातचीत कर रहे थे, उस पर आखिरी फैसला शरद पवार लेंगे।

अजित पवार का 28 जनवरी को बारामती में एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। वे जिला परिषद चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने जा रहे थे।

प्रफुल्ल पटेल बोले- CM जल्दी फैसला लें

CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को साफतौर पर बता दिया है कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द फैसला लेना जरूरी है।’

प्रफुल्ल ने कहा, ‘हमारी मांग है कि अजित के पोर्टफोलियो और NCP से जुड़े फैसलों को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं होनी चाहिए। राज्य की मौजूदा स्थिति कार्यकर्ताओं के असंतोष और जनता की भावनाओं को देखते हुए बिना देरी ठोस निर्णय लेना जरूरी है।’

महाराष्ट्र की राजनीति के 2 बड़े अपडेट्स

अन्य पढ़े: Maharashtra : जिला परिषद और पंचायत चुनाव की वोटिंग तारीख में बदलाव

NCP विलय को लेकर 3 लोगों के दावे

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MaharashtraPolitics #NCPPowerPlay #DeputyCMDemand