Indore to Jammu की फ्लाइट शुरू करने की मांग

By Surekha Bhosle | Updated: June 30, 2025 • 12:38 PM

ऑपरेशन सिंदूर के वक्त हुई थी बंद

इंदौर (Indore) से जम्मू के लिए फ्लाइट (Flight) को दोबारा शुरू करने की मांग ट्रैवल एजेंट्स ने की है। दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट को ऑपरेशन सिंदूर के वक्त अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब तक एयरलाइंस ने इस रूट पर उड़ान शुरू नहीं की है।

अमरनाथ यात्रा के चलते इस रूट की मांग काफी बढ़ गई है, लेकिन सीधी उड़ान बंद होने से यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है। दिल्ली होकर जम्मू पहुंचने में अब ज्यादा समय और खर्च दोनों लग रहे हैं।

फ्लाइट अब तक शेड्यूल में नहीं

इंदौर एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जम्मू के लिए उड़ान को एयरलाइन ने अभी तक अपने शेड्यूल में शामिल नहीं किया है। पहलगाम हमले से पहले इस फ्लाइट की मांग काफी थी। यात्री इंदौर से जम्मू जाकर वैष्णो देवी और श्रीनगर जैसे स्थलों पर जाते थे। वापसी में भी कई यात्री इसी फ्लाइट का उपयोग करते थे। फ्लाइट की सीधी सेवा से लोग सिर्फ दो घंटे में जम्मू पहुंच जाते थे।

ट्रैवल एजेंटों ने की मांग

ट्रैवल एजेंटों ने मांग की है कि इस रूट पर उड़ान को जल्द से जल्द फिर से शुरू किया जाए। एजेंट्स का कहना है कि इससे धार्मिक यात्रियों को बड़ा फायदा होगा और समय व खर्च भी बचेगा। इस रूट पर इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना होती थी और सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचती थी।

पहले भी कई फ्लाइट बंद

इससे पहले इंदौर से कोलकाता की एक सीधी फ्लाइट भी बंद हो चुकी है, जिससे पूर्वी भारत जाने वाले यात्रियों के विकल्प सीमित हो गए हैं। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, किशनगढ़ और बेलगावी की फ्लाइट भी बंद हो चुकी हैं। वहीं, जिन शहरों के लिए दो या अधिक उड़ानें थीं, वहां अब केवल एक ही सेवा बची है।

Read more: Indore से Jodhpur आ रही बस और ट्रेलर की टक्कर

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Indore bakthi breakingnews delhi jammu latestnews trendingnews