Latest Hindi News : नवरात्रों में वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब, भक्तिमय हुआ माहौल

By Anuj Kumar | Updated: September 24, 2025 • 1:57 PM

नवरात्रों के चलते मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। दूसरे नवरात्रे पर मंगलवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पहले दो नवरात्रों में अब तक 26,032 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं।

कटड़ा से लेकर वैष्णो देवी भवन तक जयकारों का माहौल

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को पहले नवरात्रे पर 13,555 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि मंगलवार को 12,477 श्रद्धालुओं ने (RFID) कटड़ा से लेकर भवन की ओर यात्रा पूरी की। सुबह से ही यात्रा मार्ग पर मां के जयकारे सुनाई दे रहे थे।

वैष्णो देवी भवन की भव्य सजावट

भवन की सजावट में कोलकाता के गेंदा, रजनी, टसल, बेंगलुरु के गुलाब (Bengluru) जरबरा, डेजी और केरल के एंथोरियम जैसे भारतीय फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा विदेशों से आए लीली, ऑर्केट, सिमोडियम, पोटिया, टूलिप भी भवन की शोभा बढ़ा रहे हैं।

शतचंडी महायज्ञ ने किया माहौल भक्तिमय

देश की खुशहाली के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चारण की गूंज पूरे भवन में भक्तिमय माहौल पैदा कर रही है। बुधवार को एस.डी.एम. भवन अंशुमली विशेष यजमान के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने महायज्ञ में आहुतियां डालीं। महायज्ञ का समापन रामनवमी के दिन होगा, जिसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Read More :

# Jammu News # Maa Vaishno Devi News # RFID News #Bengluru news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #SDM News