MP: लाड़ली बहनों को दिवाली का तोहफा: हर महीने 1500 की सहायता

By Surekha Bhosle | Updated: June 19, 2025 • 4:54 PM

मुख्यमंत्री ने किया वादा पूरा, भविष्य में राशि बढ़ाने का भी ऐलान

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

मंत्री ने घोषणा की है कि लाड़ली (Ladli) बहना योजना के तहत महिलाओं को अब हर महीने 1500 दिए जाएंगे।
यह नई राशि दिवाली से लागू की जाएगी, जिससे बहनों (Sisters) को त्योहार पर आर्थिक राहत मिलेगी।

2028 तक 3000 प्रति माह का लक्ष्य

भरोसा दिलाया कि यह योजना यहीं नहीं रुकेगी।
2028 तक इस राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह किया जाएगा।
यह योजना सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली (Ladli) बहनों को दिवाली से 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में गुरुवार को यह घोषणा की। वे विश्व सिकल सेल दिवस पर बड़वानी के ग्राम तलून में आयोजित कार्यक्रम को इंदौर कलेक्टोरेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि हम लाड़ली बहनों तीन हजार रुपए प्रति माह देने के अपने संकल्प पर कायम हैं। हमने डंके की चोट पर कहा है और इसे पूरा करेंगे। यह योजना पहले 1000 रुपए प्रति माह से शुरू हुई थी फिर हमने इसे 1250 रुपए किया। 2028 तक इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर देंगे।

रक्षाबंधन पर भी लाड़ली बहनों को मिलेगा गिफ्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा लाड़ली (Ladli) बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए की राशि हम दे रहे हैं, लेकिन अगले महीने रक्षाबंधन पर्व के शगुन के रूप 250 भी ट्रांसफर किए जाएंगे।

और क्या बोले सीएम अय्याशी करती है कांग्रेस, सभी नेता जमानत पर

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार जवाबदेही से चलती है। अय्याशी कांग्रेस करती है और यह उनका रिकॉर्ड है कि सभी नेता जमानत पर चल रहे हैं। बीजेपी सरकार जनता के लिए काम करती है।

कानून तोड़ने वालों से निपटना जानते हैं

कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत के लव जिहाद के लिए फंडिंग के मामले में फरारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में कानून का राज चलता है। कानून तोड़ने वालों से निपटना जानते हैं, चाहे वह डकैत हो या डकैत का बाप। हमने प्रशासन से भी कहा है जो जहां मिले उसे पकड़ो, हर हाल में कानून का शासन रहेगा।

मौसम खराब होने के कारण नहीं जा पाए बड़वानी

बता दें कि मुख्यमंत्री को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़वानी के ग्राम तलून जाना था, जहां उन्हें विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था, पर अचानक मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इंदौर से नहीं उड़ पाया।

ऐसे में मुख्यमंत्री इंदौर कलेक्टोरेट पहुंचे और यहीं से बड़वानी के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इंदौर से सुबह सड़क मार्ग से तलून के लिए रवाना हुए और कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल शाम 5 बजे इंदौर वापस पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे।

Read more: Raja Murder Case : SIT ने सोनम के परिवारवालों से किए 50 सवाल

#Madhya Pradesh Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार