Latest News : मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई

By Surekha Bhosle | Updated: November 15, 2025 • 10:42 AM

युगांडा की महिला के पास से 17 करोड़ की कोकीन बरामद

तलाशी और पूछताछ

मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. डीआरआई ने खुफिया इनपुर पर एक महिला यात्री को 17.18 करोड़ की कीमत कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. महिला ये कोकीन युगांडा से लेकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी. पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर महिला नशे की तस्करी कबसे कर रही है और वह किसके कहने पर कोकिन लेकर आई थी. इस तरह के तमाम सवालों को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है

नारकोटिक्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. ड्रग तस्करी (drug trafficking) की एक कार्रवाई में डीआरआई ने 1718 ग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 17.18 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह कोकीन एंटेबे (युगांडा) से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पहुंची एक तंजानियन महिला यात्री के कब्जे से बरामद हुई है।

अन्य पढ़ें: श्रीनगर के नौगाम थाने में धमाका, इंस्पेक्टर समेत 10 की मौत

पेट से निकले कोकीन कैप्सूल

खास खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने महिला यात्री को आगमन के तुरंत बाद रोक लिया. उसके सामान की गहन तलाशी में दो फूड पैकेट, एक प्लास्टिक कंटेनर और एक पाउच में सफेद पाउडर बरामद हुआ. इसके अलावा यात्री द्वारा निगले गए दो कैप्सूल भी बरामद किए गए. एनडीपीएस फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर सभी नमूनों में कोकीन की पुष्टि हुई. बरामद मादक पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।

महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

महिला यात्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. डीआरआई ने कहा कि वह ‘नशा मुक्त भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने, नशे की तस्करी पर रोक लगाने और खासकर युवाओं को इस गंभीर खतरे से बचाने के लिए लगातार काम कर रहा है।


मुंबई का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है?

महाराष्ट्र की सबसे बहुप्रतीक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) कई चरणों में विकसित किया जा रहा है। यह देश के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा, जिसकी क्षमता छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) से दोगुनी होगी।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #CocaineSeizure #DRIOperation #DrugBust #HindiNews #LatestNews #MumbaiAirport