लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक (High-Level Meeting) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, ड्रोन परिचलन, हर घर तिरंगा अभियान तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जनपदों के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपदों के डीएम और एसपी वीडियो क्रांफ्रेंस से जुड़े थे।
ड्रोन से संबधित अफवाहों को लेकर बैठक
मुख्यमंत्री ने पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रदेश के पश्चिम के जनपदों में ड्रोन से संबधित अफवाहों को लेकर बैठक की। इस दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि ड्रोन 2023 की नीति के अनुसार ड्रोन से दहशत फैलाने वाले व ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों को डराने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नीति के तहत अब तक 17 मुकदमें दर्ज किये जा चुके हैं जबकि 29 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।
योगी ने कई जिलों के अधिकारियों से सीधा संवाद कर स्थिति का जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कई जिलों के अधिकारियों से सीधा संवाद कर स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि बाढ़ शरणालय में महिला सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। वहीं बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने और रेस्क्यू कार्य में छोटी-मझली नाव का प्रयोग न करने के सख्त निर्देश दिये। सीएम ने सभी अधिकारियों को पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों मं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बाढ़ संबंध रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इन सभी जिलों में कंट्रोल रूम 24*7 काम करें, यह सुनिश्चित किया जाए। यह कंट्रोल रूम राहत आयुक्त कार्यालय को हर सूचना प्रॉपर उपलब्ध कराएं। सीएम ने राहत आयुक्त कार्यालय को बाढ़ संबंध रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।
रक्षा बंधन के दिन यूपीएसआरटीसी की बसों महिलाओं को निःशुल्क यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दृष्टिगत शिवालयों व मंदिरों में दर्शनार्थियों/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। बरसात को देखते हुए मंदिर परिसर में कही भी विद्युत तार खुले न हों तथा स्वच्छता एवं साफ सफाई की व्यवस्था कर ली जाए। रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त की सुबह से 09 अगस्त व 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।
तिरंगा यात्रा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सीएम ने दिए कई निर्देश
आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकली जाए। स्कूल, कॉलेजों,डिग्री कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जायें। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य रूप से सभी सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाए तथा राष्ट्रगान गया जाए।आगामी 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे प्रदेश में धूम धाम से मनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत मंदिरों में साफ सफाई,सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस त्यौहार को उत्तर प्रदेश पुलिस भी रिजर्व पुलिस लाइनों में धूम धाम से मनाती है। शोभा यात्रा के लिए आयोजक स्थानीय प्रशासन से परमिशन अवश्य लें। माइक, लाउडस्पीकरों की आवाज कान फोड़ू न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
भारत में 25 लीटर ड्रोन की कीमत क्या है?
Small category ड्रोन (2‑25 kg) के लिए कीमत आमतौर पर ₹1 लाख से ₹20‑30 लाख तक होती है, जो मॉडल, कैमरा, सेंसर, डिजाइन (rotor vs fixed-wing), endurance (उड़ान समय) आदि पर निर्भर करता है।
ड्रोन camera कितनी दूरी तक जा सकता है?
ड्रोन कैमरा वीडियो ट्रांसमिशन की दूरी कई कारकों पर निर्भर करती है: उपकरण का मॉडल, उपयोग किया गया वाइ‑फाइ या RF ट्रांसमीटर, स्पष्ट दिशा‑रहित (LoS) या बाधित वातावरण आदि।
Read also: Highways: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलने की योजना : कोमटिरेड्डी